सहारनपुर जिले की बेहट तहसील के मुजफ्फराबाद ब्लॉक स्थित कलसिया गांव में एक डाक्टर के क्लिनिक के बाहर सड़क किनारे पेड़ के नीचे और पंचर की दुकान में मरीजों के इलाज करने का वीडियो वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि क्लिनिक में जगह ना होने के कारण डॉक्टर द्वारा पेड़ की टहनियों और खिड़की की सरियों पर ग्लूकोस की बोतलों को लटकाकर मरीजों का खुले में इलाज किया जा रहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल फीवर और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. अधिकतर लोग बड़े अस्पतालों में अपने मरीजों का इलाज ना करवा कर गांव में ही डाक्टरों से इलाज करवा रहे हैं. मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की भी बात सामने आ रही है.
सीएमओ ने कही एक्शन लेने की बात
सीएमओ डॉक्टर संजीव मांगलिक का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी मीडिया के जरिए ही मिली है. सीएमओ ने बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने मुजफ्फराबाद ब्लॉक के इंचार्ज को इंस्पेक्शन करने के लिए कहा है. वहीं, सीएमओ ने मामले में एक्शन लेने की भी बात कही है.
बलरामपुर में रहस्यमयी बुखार का प्रकोप, एक हफ्ते में एक ही गांव के 9 लोगों की मौत