कौशांबी: बारात लेकर जा रहे दो दूल्हों की कार आपस में टकराई, आधा दर्जन लोग हुए घायल

अखिलेश कुमार

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले में बुधवार देर रात 2 दूल्हों की कारों में आपस में भिड़ंत हो गई. दोनों कारों में सवार दूल्हे…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले में बुधवार देर रात 2 दूल्हों की कारों में आपस में भिड़ंत हो गई. दोनों कारों में सवार दूल्हे समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में महिला और कुछ बच्चे भी शामिल हैं, जिनको हल्की चोटें आई हैं. हादसा होते ही लोगों की चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि यह घटना मंझनपुर कोतवाली के देवर कोतरी के पास की है. सराय अकिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर सुकुवारा गांव के विनोद कुमार (38) पुत्र अर्जुन सिंह बारात लेकर झरिया गांव जा रहे थे. कार में परिवार की महिलाएं माया देवी, कौशल्या देवी, सावित्री और कुछ बच्चे भी सवार थे. जैसे ही मंझनपुर कोतवाली के देवर कोतारी गांव के नजदीक कार पहुंचने वाली थी, तभी सामने से आ रही एक अन्य दूल्हे की कार से टकरा गई. आमने-सामने हुई टक्कर में विनोद कुमार और उसकी कार में सवार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि दूसरी करारी क्षेत्र की ओर जा रही कार में सवार दूल्हे व अन्य को भी चोटें आईं. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने कही ये बात

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि ‘देर रात एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जो विधिक कार्रवाई है वो की जा रही है.’

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp