
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बदमाशों ने एक पहलवान की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस वारदात में एक और पहलवान जख्मी हो गया. पहलवान की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि घटना के बाद सड़क पर जाम लगाकर कुछ गाड़ियों पर पथराव किया गया. खबर है कि इस दौरान एक एम्बुलेंस में आग भी लगा दी गई. वहीं, पथराव और आगजनी के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मामले में एसएसपी अजय साहनी ने बताया, "लड़के किसी अंडे दुकान खा रहे थे. वहां कोई विवाद हुआ, जिसके बाद इन्होंने आपस में मारपीट की और अंडे दुकान चाकू उठाकर इन्होंने एक दूसरे पर प्रहार किया. इसमें बादल यादव नामक युवक मौत हो गई. बाकी दो लोगों को हल्की चोटें आई थीं. उन्हें पुलिस ने अरेस्ट किया और उनका इलाज कराया जा रहा है." इसके अलावा शनिवार को पुलिस ने एक और आरोपी को अरेस्ट किया.
एसएसपी ने बताया, "इस पूरे मामले में सड़क पर जाम लगाकार पथराव भी किया गया था. उसमें मुख्य भूमिका यहां के ग्राम प्रधान की निकल कर आई. ग्राम प्रधान और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थिति सामान्य है. अग्रिम विधिक करवाई की जा रही है."