बुंदेलखंड में किसानों के सामने भारी मुसीबत, खरीफ के बाद अब रवि की फसल पर बारिश का कहर!
Bundelkhand News: यूपी में बुंदेलखंड के हमीरपुर और महोबा जिलों में अक्टूबर महीने में लगातार हो रही भारी बारिश से खेत पानी से लबालब भरे…
ADVERTISEMENT

Bundelkhand News: यूपी में बुंदेलखंड के हमीरपुर और महोबा जिलों में अक्टूबर महीने में लगातार हो रही भारी बारिश से खेत पानी से लबालब भरे हुए हैं. इसके कारण किसान बेहद परेशान हैं, क्योंकि इस इलाके में अक्टूबर के पहले हफ्ते में गेंहू, चना, मटर, मसूर, सरसों आदि फसलों की बुआई शुरू हो जाती है. पर इस साल बारिश के चलते खेतों में भरा पानी बुआई-बखराई नहीं होने दे रहा है. यहां जिस ढंग से खेत पानी से भरे हुए हैं, उसे देख कर तो यही लगता है कि अब रवि की फसल की बुआई 15 नवंबर के बाद ही शुरू हो पाएगी, जिससे फसल पिछड़ जाएगी और पैदावार में भी भारी असर पड़ेगा.









