देवरिया: धान खरीद में बड़ा खेल! 16507 क्विंटल धान मिला गायब, डीएम ने यूं पकड़ा घपला

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में धान खरीद में क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के लिए एक बहुत बड़ा नेक्सस काम कर रहा है. डीएम की ऑनलाइन समीक्षा के दौरान यह खेल उस समय उजागर हुआ, जब एक छोटे आकार के कमरे/गोदाम में हजारों क्विंटल धान को रखने की बात सामने आई.

इसके बाद 54 क्रय केंद्रों की एक साथ जांच की गई. जांच में तीन क्रय केंद्रों पर भारी अनियमितता पाई गई. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां पर स्टॉक के अनुसार 16,507 क्विंटल धान कम पाया गया या यूं कहें कि गायब मिला. इसमें मामले में तीन क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया गया. यह केस विभाग के अधिकारियों की तहरीर पर दर्ज किया गया है. डीएम जे.पी सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.

गौरतलब है कि जिले में कुल 93 धान क्रय केंद्र बनाए गए है. जिलाधिकारी द्वारा धान खरीद की समीक्षा बैठक की गई. मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान डीएम ने UPSS क्रय केंद्र रुस्तमपुर के ऑनलाइन आंकड़े को देखा तो वह हैरान रह गए. यहां 1270.78 मीट्रिक टन धान खरीद की गई. बताया गया कि 242 मीट्रिक टन धान मिलर को भेजी गई है और बाकी 10284 क्विंटल धान गोदाम में है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डीएम को हुआ शक

बताया जा रहा है कि इसके बाद DM ने गोदाम की लंबाई और चौड़ाई के बारे में पूछा को बताया गया कि गोदाम 15×12 फीट का है. डीएम को शक हो गया कि इतनी छोटी जगह इतना धान कैसे रखा जा सकता है? मिली जानकारी के मुताबिक, इसके बाद मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जनपद के 54 क्रय केंद्रों की एक साथ जांच कराई तो भारी अनियमितता पाई गई.

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान  UPSS के क्रय केंद्र भलुअनी क्षेत्र के बंजरिया में 3896 क्विंटल धान कम पाया गया. रामपुर कारखाना के क्रय केंद्र रुस्तमपुर में 10284 क्विंटल और  PCF क्रय केंद्र परसिया छितनी सिंह में 2198 क्विंटल धान गायब मिला.

इस मामले में रूस्तपुर क्रय केंद्र प्रभारी दीपक गुप्ता, बंजरिया के केंद्र प्रभारी अभिषेक गुप्ता और परसिया छितनी सिंह के प्रभारी मकसूद आलम के खिलाफ थाना रामपुर कारखना, थाना भलुअनी और थाना खामपार में 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया गया है. इसी के साथ तीनों गोदामों को सील कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि जो धान खरीद होती है वह या तो गोदाम में होनी चाहिए या राइस मिलर के यहां भेजी जानी चहिए. यह सभी स्टॉक रजिस्टर में मेंटेन होता है. मिली जानकारी के मुताबिक इन तीनो गोदामों में न तो गोदाम में धान मिला है और न ही राइस मिलर को भेजी गई है, जिससे लगभग तीन करोड़ रुपये के धान के घपले किए जाने की बात सामने आ रही है.

इस मामले पर डीएम जेपी सिंह ने बताया, “जनपद देवरिया में धान खरीद में पारदर्शिता रखने के प्रयास में हम लोगों ने सुनिश्चित किया कि धान की खरीद किसानों से हो न की बिचौलियों से हो. इसके लिए समय-समय पर मेरे द्वारा समीक्षा की गई. समीक्षा में पाया गया कि करीब तीन लाख कुंटल धान ऐसा दिख रहा है जो धान क्रय केंद्रों पर होना चाहिए, जबकि मात्र 92 केंद्र संचालित है. इसका सत्यापन कराया गया. इस क्रम में तीन जगहों पर बड़ी गड़बड़ी मिली है. इसमें दो एफआईआर करा चुके है और तीसरे एफआईआर थाना रामपुर में कराने जा रहे है. 14 हजार क्विंटल धान कम पाया गया है.”

कानपुर के बाद अब देवरिया में मिला ये अनोखा जीव, लोगों ने देखते ही दी वन विभाग को सूचना

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT