‘कलयुगी’ बेटे ने वृद्ध मां को घर से निकाल लगाया ताला, आगरा पुलिस कमिश्नर ने लिया ये एक्शन

अरविंद शर्मा

Agra News Hindi: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से मानवता को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. आरोप है कि यहां एक…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Agra News Hindi: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से मानवता को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. आरोप है कि यहां एक बेटे ने अपनी बूढ़ी मां को धक्का देकर घर से निकाल दिया. इसके बाद आरोपी बेटा मकान में ताला लगाकर कहीं चला गया. परेशान बुजुर्ग मां ने जैसे-तैसे कोहरे की सर्द रातें खुले आसमान के नीचे कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए काटी. जिंदगी के हालात जब बेहद खराब हो गए तो बुजुर्ग मुमताज बेगम ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस कमिश्नर के ऑफिस की कुंडी खटखटाई. पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बुजुर्ग महिला की आपबीती सुनी.

यूपी न्यूज़: पुलिस कमिश्नर को बुजुर्ग महिला ने बताया कि 2 दिन पहले बेटे मोहम्मद कमर ने घर पर ताला डालकर उन्हें बाहर निकाल दिया था. मुमताज बेगम ने बताया कि नाई की मंडी स्थित मकान उनके पति ने बनवाया था. बेटा नहीं चाहता है कि अब मां घर में रहे. बुजुर्ग मां की आपबीती सुन पुलिस कमिश्नर का दिल पसीज गया. उन्होंने तुरंत थाना नाई की मंडी के प्रभारी निरीक्षक को तलब कर आदेश दिया कि बुजुर्ग महिला को सम्मान के साथ ले जाएं और उनके पति के बनवाए घर की छत के नीचे रहने का इंतजाम करें.

Uttar Pradesh News: पुलिस कमिश्नर ने पुलिस बल के साथ सरकारी गाड़ी से महिला को उनके घर भेजा. पुलिस बल बुजुर्ग महिला को साथ लेकर उनके घर गया. घर पर पहुंचकर दरवाजे पर लगे ताले खुलवाए. इसके बाद बुजुर्ग मुमताज बेगम को घर के अंदर कर दिया गया. पुलिसकर्मियों ने मुमताज बेगम के बेटे को हिदायत दी है कि वह अपनी मां को परेशान ना करे. पुलिसकर्मियों ने मोहम्मद कमर को चेतावनी दी है कि उन्होंने अगर दोबारा अपनी मां को परेशान किया तो पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. अपने घर में पहुंचकर महिला मुमताज बेगम ने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें...

कोहरे से दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें चल रहीं लेट, आगरा रेलवे स्टेशन पर लगी यात्रियों की भीड़

    follow whatsapp