जिस रजत ने बचाई थी क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान, उसने अपनी प्रेमिका मन्नू के साथ मिलकर ये क्या कर दिया?
UP News: रजत और मन्नू दोनों अलग-अलग बिरादरी से थे. अब उन्होंने ऐसा कदम उठाया है, जिसने दोनों परिवारों को हिला कर रख दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र स्थित बुच्चा बस्ती गांव में बीते 9 फरवरी को दलित समाज के एक 25 वर्षीय युवक रजत और 21 वर्षीय युवती मन्नू कश्यप ने प्रेम प्रसंग के चलते कथित जहरीला पदार्थ खा लिया था. इसमें प्रेमिका मन्नू की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. रजत का इलाज अभी भी चल रहा है और वह अस्पताल में भर्ती है. बता दें कि ये वही रजत है, जिसने साल 2022 में मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क हादसे में जान बचाई थी.
बताया जा रहा है कि रजत और मन्नू दोनों अलग-अलग बिरादरी से थे, जिसके चलते उनके परिवार को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इस वजह से युवती की शादी उसके परिजनों द्वारा दूसरी जगह तय कर दी थी. ये सब देखते हुए ही प्रेमी रजत ने प्रेमिका के साथ मिलकर ये कदम उठाया था.
ऋषभ पंत की बचाई थी जान
जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2022 में हरिद्वार के गुरुकुल नारसन में सड़क हादसे का शिकार हुए मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान रजत और उसके गांव के रहने वाले युवक निशु ने जान बचाई थी. दोनों युवकों ने जलती कार से ऋषभ पंत को बाहर निकाला था और उन्हें अस्पताल पहुंचवाया था. इसके बाद ऋषभ पंत की तरफ से रजत और निशु को एक-एक स्कूटी भी उपहार में दी गई थी. फिलहाल रजत और उसकी प्रेमी के इस कदम की जानकारी किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस को नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी मुजफ्फरनगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, युवक-युवती के जहर खाने की जानकारी मिली थी. प्रेम-प्रसंग का मामला है. पुलिस ने ही दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया था. युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई है. युवक का उपचार चल रहा है. मामले में किसी भी तरफ से तहरीर नहीं दी गई है. इस मामले पर पुलिस की नजर बनी हुई है.