दिल्ली कूच से पहले राकेश टिकैत ने दी UP पुलिस को चेतावनी, बोले- हमें ज्यादा तंग न करें वरना….
UP News: पिछले कई दिनों से ओलंपियन पहलवान भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. इसी…
ADVERTISEMENT
UP News: पिछले कई दिनों से ओलंपियन पहलवान भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. इसी बीच आज यानी 28 मई को भारतीय किसान यूनियन ने गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए पहलवानों के समर्थन में पंचायत करने का फैसला किया है.
अब इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यूपी पुलिस को चेतावनी दे दी है.
राकेश टिकैत ने यूपी पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि हमें यूपी पुलिस हमें ज्यादा तंग न करें. हम वहां जरूर जाएंगे. हम रुकने वाले नहीं हैं. अगर हमें यहां पर रोका गया तो हम यहीं पर बैठ जाएंगे. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि अब किसान दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैक्टरों से न जाकर गाड़ियों से जाएंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस बना रही बीकेयू कार्यकर्ताओं पर दबाव
राकेश टिकैत ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस बीकेयू कार्यकर्ताओं के घरों में जा रही है. पुलिस कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रही है कि वह दिल्ली बॉर्डर पर न जाए.
राकेश टिकैत ने कहा है कि इस पंचायत को करने का फैसला हमारा है. खाप पंचायतों की कॉल है. यहां सभी जगहों से लोग आएंगे. इसलिए पुलिस ज्यादा परेशान न करें. क्योंकि हम लोग रुकने वाले नहीं है. अगर रोका गया तो हम यहीं बैठ जाएंगे.
ADVERTISEMENT
भारी संख्या में पुलिस मौजूद
गाजीपुर बॉर्डर पर पंचायत करने जा रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस भारी संख्या में वहां मौजूद है. पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं. माना जा रहा है कि अगर किसान दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे तो पुलिस उन्हें रोकेगी.
ADVERTISEMENT
आपको ये भी बता दें कि आज दिल्ली में नए संसद भवन का उद्धाटन भी हो रहा है. ऐसे में पुलिस ने जहां सुरक्षा बढ़ा दी है तो वहीं धारा-144 भी लगा दी है.
ADVERTISEMENT