UP: AAP नेता संजय सिंह ने ‘छेड़छाड़’ की शिकार 17 लड़कियों की सुरक्षा की मांग की

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पिछले महीने स्कूल में कथित छेड़छाड़ की शिकार 17 छात्राओं को सुरक्षा देने की शनिवार को मांग की.

बता दें कि आप नेता ने मुजफ्फरनगर के ग्रामीण क्षेत्र में पीड़ित लड़कियों के परिवार से मुलाकात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में करवाई जाए और दोषियों को छह महीने के भीतर सजा दिलाई जाए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन मामले में तेजी से कार्रवाई करने में असफल रहा, जिसकी वजह से 18 नवंबर की घटना में पांच दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई.

खबर के मुताबिक, जिले के ग्रामीण क्षेत्र की 17 लड़कियों को प्रायोगिक परीक्षा दिलाने के नाम पर दूसरे स्कूल ले जाया गया. आरोप है कि स्कूल के दो प्रबंधकों ने लड़कियों रात को बंधक बनाया और कथित तौर पर उनसे छेड़छाड़ की.

पुलिस ने मामले में स्कूल के प्रबंधक योगेश चौहान और अर्जुन सिंह को पांच दिसंबर को गिरफ्तार किया. इससे पहले दो लड़कियों के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किए गए.

ADVERTISEMENT

मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार, रेस्तरां कर्मचारी की हत्या का था आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT