बॉर्डर के रास्ते यूपी में न हो जाए नूंह हिंसा का असर, मथुरा में किए गए ये उपाय, देखिए

मदन गोपाल

ADVERTISEMENT

बॉर्डर के रास्ते यूपी में न हो जाए नूंह हिंसा का असर, मथुरा में किए गए ये उपाय, देखिए
बॉर्डर के रास्ते यूपी में न हो जाए नूंह हिंसा का असर, मथुरा में किए गए ये उपाय, देखिए
social share
google news

Uttar Pradesh News: हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में सोमवार को एक धार्मिक यात्रा निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई. हिंसा में समेत चार लोगों की मौत हो गई. हिंसा के दौरान उपद्रव की जद में थाने, अस्पताल और कई लोगों की दुकानें भी आ गईं. सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया.सोमवार हो हुए इस घटना के बाद हरियाणा के आसपास के राज्यों भी अलर्ट हैं. वहीं नूहं में हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मथुरा (Mathura News) जनपद के बॉर्डर के आस-पास के गांवों में सतर्कता सतर्कता बरती जा रही है.

 मथुरा में किए गए ये उपाय

मथुरा के कोसीकलां इलाके के यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है. शासन के निर्देश पर पुलिस के आला अधिकारी मथुरा में व्यापक चौकसी बरते हुए है. आगरा जोन के आईजी दीपक कुमार एवं एसएससी शैलेश कुमार पांडे प्रत्येक ऐसे जीव पर पैनी नजर रखे हुए हैं. यूपी ने बॉर्डर से लगे कमर गांव में ग्राम वासियों व स्थानीय लोगों से बैठक कर शांति व अमन की अपील की गई है. आईजी दीपक कुमार का कहना है कि, ‘हरियाणा में हुए बवाल के बाद यूपी बॉर्डर से लगे गांव मथुरा में व्यापक सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलाने वालों से सावधान देने की अपील करते हुए ऐसे लोगों को वैधानिक कार्यवाही किए जाने की बात कही है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में सोमवार को हुई हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. एक धार्मिक यात्रा निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा की घटना सामने आई थी. मंगलवार को स्थिति सामान्य लेकिन तनावपूर्ण होने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी भी हिंसात्मक घटनाएं पूरी तरह से रुकी नहीं हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT