लेटेस्ट न्यूज़

मथुरा केस: श्रीकृष्ण के वंशज होने का दावा करने वाले याची ने दाखिल की नई याचिका, की ये मांग

अनीशा माथुर

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में एक नई याचिका सामने आई है. खुद को भगवान श्रीकृष्ण का वंशज बताने वाले मनीष यादव नाम के याचिकाकर्ता ने…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में एक नई याचिका सामने आई है. खुद को भगवान श्रीकृष्ण का वंशज बताने वाले मनीष यादव नाम के याचिकाकर्ता ने गर्मी की छुट्टियों के दौरान कृष्ण जन्मभूमि परिसर में यथास्थिति बहाल करने की मांग की है. साथ ही याचिका में ईदगाह के ढांचे के सर्वे के लिए तीन सदस्यीय कोर्ट कमिश्नर भी नियुक्त करने की मांग की गई है.

इस याचिका में ईदगाह के बंद कमरों को खोलने की डिमांड भी की गई है. याचिका में मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर दावा किया गया है कि ईदगाह में धार्मिक औ पौराणिक चिन्हों को नाजायज तरीके से दबा दिया गया है. इसके अलावा इसमें ज्ञानवापी में कथित तौर पर शिवलिंग मिलने के दावे के बाद चल रहे विवाद का भी जिक्र किया गया है.

यह भी पढ़ें...

याचिका में आरोप लगाया है कि गर्मियों की छुट्टी के समय मथुरा केस में प्रतिवादीगण (मुस्लिम पक्ष) सबूत मिटाने की कोशिश कर सकता है. ऐसे आरोप लगाते हुए मांग की गई है कि मुस्लिम पक्ष को वर्जित किया जाए कि धार्मिक चिन्हों को ईदगाह से न हटाएं और मौके पर यथास्थिति कायम रखी जाए.

    follow whatsapp