अयोध्या के बाद मथुरा में भी दिखा घटिया निर्माण, 2021 में बनी 2 लाख लीटर पानी की टंकी गिरी, बड़ा हादसा

मदन गोपाल

ADVERTISEMENT

Mathura
Mathura
social share
google news

UP News: पहली बारिश के बाद अयोध्या के राम पथ में पड़े गड्ढे चीख-चीखकर भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही रहे थे, तभी मथुरा से भ्रष्टाचार का फिर एक बड़ा और ताजा मामला सामने आ गया. योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ किए गए दावों को धता बता मथुरा में 3 साल पहले ही बनी पानी की टंकी भ्रष्टाचार की ऐसी भेंट चढ़ी कि 2 महिलाओं को अपनी जान गंवानी पड़ गई और इलाके में पानी ही पानी हो गया. अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये कैसा निर्माण कार्य हुआ है, जो 3 सालों में ही पानी की टंकी भरभरा कर गिर गई. आखिर इसका निर्माण करने वाला ठेकेदार कौन था? किसकी शह पर निर्माण के मानकों का ध्यान नहीं रखा गया?

दरअसल मथुरा के थाना कोतवाली इलाके में कृष्ण विहार कॉलोनी में 3 साल पहले ही पानी की टंकी बनी थी. मगर बीते दिन यानी कल अचानक ये टंकी गिर गई. माना जा रहा है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. ऐसे में इसके निर्माण कार्य में ऐसा भ्रष्टाचार हुआ कि इस सीजन की पहली बारिश ही पानी की टंकी नहीं सह पाई और भरभरा कर गिर पड़ी. 

बता दें कि पानी की टंकी गिरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सभी जगह पानी ही पानी बहने लगा. इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं और अभी तक 2 महिलाओं की मौत भी हुई है. भारी मलबा पड़ा हुआ है. अभी ये भी देखा जाना है कि कही कोई इसके नीचे तो नहीं दबा है. फिलहाल पुलिस-प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

2 लाख लीटर की पानी की टंकी का 3 साल पहले हुआ था निर्माण

मिली जानकारी के मुताबिक, इस पानी की टंकी का निर्माण 3 साल पहले ही हुआ था. ये टंकी 2 लाख लीटर की थी. बता दें कि जैसे ही पानी की टंकी गिरी, सारा पानी सड़कों पर आ गया और तेज रफ्तार में आस-पास की बस्तियां में चला गया. बताया जा रहा है कि पानी की चपेट में भी कई लोग आए हैं और घायल हुए हैं. इसी के साथ इलाके के लोगों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है. बता दें कि इस पानी की टंकी का निर्माण गंगा जल की सप्लाई के लिए किया गया था.

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी मथुरा

बता दें कि जैसे ही हादसे की खबर प्रशासन को मिली, हड़कंप मच गया. खुद जिलाधिकारी मथुरा शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. डीएम द्वारा अभी तक हादसे में 2 महिलाओं की मौत की पुष्टी हुई है. 10 घायलों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. डीएम मथुरा ने बताया कि पानी की टंकी का निर्माण साल 2021 में ही किया गया था. ऐसे में इस मामले की गहनता से जांच करवाई जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT