क्राइम लखनऊ

यूपी डीजीपी मुकुल गोयल का निर्देश- सभी थानों में महिला बीट अफसरों की होगी नियुक्ति

यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम लगाने के लिए पूरे प्रदेश में हर थाने में महिला बीट अधिकारियों की नियुक्ति होगी. मिशन शक्ति के तीसरे चरण में बुधवार को यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने महिला बीट पुलिस अफसरों की नियुक्ति के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है.

मुकुल गोयल कहा कि कमिश्नरेट और जिलों में महिला उपनिरीक्षक और महिला आरक्षियों की संख्या के अनुसार पुलिस थानों की 3 से 4 बीटों पर एक-एक महिला बीट बनाई जाए और इसमें दो-दो महिला बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त की जाएं.

उन्होंने निर्देश दिया है कि महिला निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी को मिलाकर टीम बनाई जाए. इस टीम को ‘महिला बीट पुलिस अधिकारी’ का नाम दिया जाएगा.

छोटी-छोटी शिकायतों को गंभीरता से सुनेंगी

डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि महिला बीट पुलिस अधिकारी अपनी बीट में जाकर महिलाओं से बातचीत करने के साथ ही उनके साथ किसी भी तरह की हिंसा के मामले में या अन्य कोई अपराध होने की स्थिति में तत्काल थाने को सूचना देंगी और मामले में कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगी. साथ ही वे महिलाओं की छोटी-छोटी शिकायतों को गंभीरता से भी सुनेंगी.

गांव में ही सुनेंगी समस्याएं

मुकुल गोयल ने कहा, “महिला बीट अधिकारी हफ्ते में दो से तीन दिन में एक बीट का भ्रमण करेंगी. वे ग्राम पंचायत भवन या नवसृजित ग्राम सचिवालय में स्थापित मिशन शक्ति कक्ष में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बैठकर महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी. साथ ही महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं और पुलिस प्रशासन की विभिन्न हेल्पलाइन यूपी 112, 1090, 1076, 181, 108 के बारे में भी जागरूक करेंगी.”

मुकुल गोयल ने कहा कि महिला बीट पुलिस अधिकारी को थाना स्तरीय महिला सुरक्षा समिति और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से समन्वय बनाकर मामले का गांव में ही समाधान कराने का प्रयास करना होगा. उन्होंने निर्देश दिया है कि महिला हेल्पडेस्क की तरह मिशन शक्ति कक्ष में भी फ्लेक्सी शीट लगाई जाए, जहां सभी हेल्पलाइनों के नंबर प्रदर्शित किए जाए.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करेंगे निरीक्षण

डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि सीओ द्वारा हर महीने महिला बीट की बीट बुक का निरीक्षण किया जाएगा और सीओ ही महिला बीट पुलिस अधिकारियों का पर्यवेक्षण भी करेंगे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थानों/गांव का भ्रमण कर महिला बीट पुलिस अधिकारियों के कार्यों का निरीक्षण करेंगे.

मिलेगी ट्रेनिंग

डीजीपी मुकुल गोयल ने निर्देश जारी किया है कि एसपी/एएसपी पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मियों का ट्रेनिंग करायेंगे. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें महिला बीट के औचित्य, गांवों में भ्रमण के दौरान महिलाओं को प्रोत्साहित करने, मामले से जुड़ी कार्यवाही की बीट बुक बनाना और शिकायतों की गंभीरता के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करना आदि जैसे विषयों पर ट्रेनिंग दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 3 =

रविंद्र जडेजा की पत्नी के साथ दिखीं दीपक चाहर की बहन, तस्वीरें हो रही वायरल कितने पढ़े लिखे हैं बृजभूषण शरण सिंह? UP पुलिस में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! इस पद पर होंगी बंपर भर्तियां UP बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर! मार्कशीट में अगर गलती है तो करें ये काम स्वरा भास्कर की प्रेगनेंसी और डिलिवरी को लेकर वायरल हो रहीं झूठी खबरें, सच यहां जानिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ ने गायों के झुंड पर किया हमला, जानें फिर क्या हुआ? अगर आप बना रहे हैं दुधवा टाइगर रिजर्व जानें का प्लान तो जान लें इसकी एंट्री फीस आने वाले दो दिनों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने दिया ये अपडेट क्या है ईको टूरिज्म, क्यों हो रहा इतना पॉपुलर? यूपी से ताल्लुक रखते हैं बॉलीवुड के ये 5 बड़े सुपरस्टार लखनऊ में बनाई Eco Wall, जानें कैसे घर को ठंडा रखती है ये दीवार UP Tourism: 100 शोधार्थियों को ऐसे मिलेगी मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप वाराणसी: गंगा घाट पर बनी ‘मिनी काशी’ अब क्यों हटाया जा रहा है? कितने पढ़े लिखे हैं ओम प्रकाश राजभर? तूफान से भी तेज चलने वाली रैपिड रेल को लेकर आया बड़ा अपडेट यूपी की इन 5 जगहों पर आपको मिलेगी ‘मन की शांति’ सालों बाद भी कैसे बरकरार है ताजमहल की चमक? ऐसे होती है सफाई कमाई के मामले में बॉलीवुड हिरोइनों से कम नहीं अक्षरा सिंह चार्ज करती हैं इतनी फीस लखनऊ हवाई अड्डे पर शुरू हुई ‘फास्टैग-आधारित’ पार्किंग भुगतान प्रणाली, जानें कैसे उठाएं लाभ यूपी के इन 20 जिलों में IMD ने जारी किया आंधी बारिश का अलर्ट