इकाना स्टेडियम में विराट और गंभीर के बीच भिडंत का वीडियो वायरल, इस बात को लेकर जोरदार हुई बहस
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला गया. लखनऊ में खेले गए…
ADVERTISEMENT

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला गया. लखनऊ में खेले गए इस मैच को बैंगलोर ने आसानी से 18 रन से जीत लिया. कम स्कोर वाले मैच में गर्मा-गर्मी भी देखने को मिली. दरअसल, लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक की मैच के दौरान RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से बहस हो गई, जिसने बाद में विवाद का रूप ले लिया. यह मामला तब और बड़ा बन गया जब इसमें लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर कूद पड़े. खैर, विराट और गंभीर की अदावत कोई आज की नहीं है, आईपीएल के 2013 में भी दोनों के बीच टकराव हुआ था. खबर में विस्तार से जानिए आखिर क्या थी पूरे झगड़े की वजह.
विराट और नवीन के बीच शुरू हुई थी बहस
इस पूरे झगड़े की शुरुआत लखनऊ के बॉलर नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच हुई बहस से हुई. दरअसल, मैदान पर नवीन और कोहली के बीच कोई बात हुई. इसके बाद बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग कर दिया. अंपायर बीच में आए तो विराट उनसे शिकायत करते दिखे. इसके बाद विराट जूते से घास निकालकर नवीन की तरफ इशारा करते हुए भी देखे गए. जब मैच खत्म हुआ तब गंभीर और कोहली ने एक दूसरे से हाथ मिलाए और आगे बढ़ गए.
इसके बाद विराट और नवीन ने हाथ मिलाए और यहां विवाद फिर बढ़ गया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ बातचीत हुई और फिर नवीन, कोहली का हाथ झटकते हुए देखे गए. बाद में जब लखनऊ के काइल मेयर्स से कोहली बात कर रहे थे, तभी गंभीर बीच में आए और मेयर्स को अलग ले गए. ऐसा कहा जा रहा है कि जब ऐसा हो रहा होता है तभी कोहली और गंभीर एक दूसरे को कुछ कहते जाते हैं. गंभीर मेयर्स को लेकर एक तरफ चले जाते हैं जबकि कोहली अपनी जगह पर खड़े रहते हैं और कुछ बोलते रहते हैं.
यह भी पढ़ें...
अब हुई विराट और गंभीर के बीच भिड़ंत
विराट जब अपनी जगह होकर कुछ कह रहे थे तब गंभीर गुस्से में फिरसे मुड़े. उन्हें आक्रामक होते देख लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन गंभीर नहीं माने. गंभीर फिर आगे बढ़े, इसके बाद उन्हें लखनऊ के बॉलर मोहसिन खान ने फिर रोकने की कोशिश की, लेकिन मानों गंभीर का गुस्सा सातवें आसमान था. फिर गंभीर और कोहली एक दूसरे के पास आए. इस दौरान विराट, गंभीर को कुछ समझाते हुए दिखे, लेकिन गंभीर तैश में थे. मामला बढ़ता देख आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी, और लखनऊ के असिस्टेंट कोच विजय दहिया ने दखल देकर दोनों को अलग किया.
https://twitter.com/newstakofficial/status/1653229552313978882?t=xMkRWW3oPhRG-Doaq0xT3g&s=08
विराट, गंभीर और नवीन के खिलाफ हुई ये कार्रवाई
आपको बता दें कि इस झगड़े के चलते लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर और बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर के मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. वहीं, लखनऊ के बॉलर नवीन उल हक पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है.