लखनऊ: वक्फ की जमीन बेचने से रोका तो मिली बेटियों को रेप की धमकी? केस दर्ज

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वक्फ की जमीन बेचने से रोकने पर एक शख्स की बेटियों को फेसबुक पर रेप देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.

जानकारी के अनुसार, जीशान जैदी, मुन्ना, मुन्ने आगा, शाहबेज और सै. अब्बास मेंहदी वक्फ की जमीन बेच रहे थे. आरोप है कि चौक के रहने वाले पीड़ित ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति बेचने से मना किया तो उसकी बेटियों को रेप की धमकी दी गई. विरोध के बाद पीड़ित की बेटियों के लिए अपशब्द का प्रयोग भी किया गया.

पीड़ित के मुताबिक, उसकी बेटियों का फोटो फेसबुक पर अपलोड करने के बाद उसे रेप की धमकी दी गई. इस पूरे मामले पर पुलिस से शिकायत की गई, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

इस मामले में डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने बताया, फेसबुक पर धमकी दिए जाने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फेसबुक पर किसी तरह के शब्दों और धमकी का प्रयोग किया गया है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रेप पीड़िता को बच्चे के पिता का पता लगाने के लिए DNA टेस्ट पर मजबूर नहीं किया जा सकता: HC

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT