लखनऊ: नशीली दवा खिलाकर सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 8 लड़कियां बरामद

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखनऊ में सेक्स रैकेट चलाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने छापा मारकर 8 लड़कियों को छुड़ाया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गिरोह के चंगुल से भागकर एक युवती उनके पास पहुंची और इसकी जानकारी दी, फिर उसकी निशानदेही पर आरोपियों के ठिकाने पर छापा मारा गया.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर एक युवती पार्लर में काम करती थी. पार्लर के लोगों ने उसे 6 महीने पहले फोन करके नौकरी के लिए बुलाया था. जब युवती आरोपियों द्वारा बताए गए जगह पर पहुंची तो उसे किडनैप कर एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इस पार्लर में देशभर से लड़कियों को बुलाया जाता है फिर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जाता है. आरोप है कि नशीली दवा खिलाकर लड़कियों को ग्राहकों के पास भेजा जाता है.

पीड़िता की शिकात पर पुलिस ने गंभीरता के साथ काम किया और उसकी निशानदेही पर छापा मारकर 6 युवकों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने गिरोह के चंगुल से 8 लड़कियों को छुड़ाया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगया जा रहा है.

पूर्वी ज़ोन के डीसीपी कासिम आब्दी के मुताबिक, एक महिला के द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके ऊपर अनैतिक तरीके से दबाव बनाकर सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था. छापेमारी कर मौके से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

नोएडा: ‘पुरुष सेक्स वर्कर बनाने का झांसा देकर युवक से 1 लाख 54 हजार रुपये की साइबर ठगी’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT