भारी महंगाई के बीच लखनऊ के इस शख्स ने घर की छत, दीवारों पर उगाए ढाई क्विंटल टमाटर, कैसे?
Lucknow News: टमाटर के दामों ने आम आदमी को हिला कर रख दिया है. पूरे देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. आलम…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: टमाटर के दामों ने आम आदमी को हिला कर रख दिया है. पूरे देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. आलम ये हैं कि अब खाने की थाली तक में से टमाटर हट गया है. टमाटर के दामों ने आम आदमी की किचन का पूरा का पूरा बजट ही बिगाड़ कर रख दिया है. इसी बीच यूपी का राजधानी लखनऊ में एक शख्स ने अपने घर की छत पर ही टमाटर उगा डाले.
बताया जा रहा है कि महंगे टमाटर से परेशान इस शख्स ने अपने घर पर ही टमाटर उगाने की कोशिश की और उसकी ये कोशिश कामयाब भी हो गई. इस शख्स ने गमलों में टमाटर उगाए. उसकी ये कोशिश इतनी कामयाब रही कि कुछ ही दिनों में शख्स ने ढाई क्विंटल टमाटर उगा दिए. इस दौरान शख्स ने खुद भी ये टमाटर खाए और अपने पड़ोसियों को भी खिलाए.
गमलों में उगा दिए टमाटर
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाल वीके पांडे ने अपने ही घर की छत और बालकनी में टमाटरों को उगा दिए. मिली जानकारी के मुताबिक, पांडे पेस्टिसाइड कंपनी में कम करते हैं और गोमती नगर के विनय खंड में रहते हैं. उन्हें बचपन से ही गार्डनिंग का शौक था. मगर जगह की कमी होने के कारण उनका ये शौक पूरा नहीं हो पाया. इसके लिए उन्होंने अपनी बालकनी में ही खूब सारे गमले लगा दिए और वहां सब्जियां उगानी शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने टमाटर भी उगा दिए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दाम ज्यादा होने से पहले ही उगाने शुरू कर दिए टमाटर
मिली जानकारी के मुताबिक, टमाटर का सीजन नवंबर से शुरू होता है और जून तक चलता है. वीके पांडे को महसूस हो गया था कि इस बार टमाटर के दाम में भारी इजाफा हो जाएगा. इसलिए इन्होंने पहले ही करीब 50 से 60 टमाटर के पौधे गमलों में लगा दिए और टमाटर उगाना शुरू कर दिया. ये देख उनके एक पड़ोसी ने भी अपनी 600 स्क्वायर फीट जगह उनको टमाटर उगाने के लिए दे दी, जिसका लाभ उन्हें जल्द ही मिलना शुरू हो गया.
इतने टमाटर हुए कि खुद भी खाए और पड़ोसियों को भी दिए
वीके पांडेय का कहना है कि मैंने पहले से ही टमाटर उगाने शुरू कर दिए थे. फिर टमाटर के दामों में इजाफा हो गया. लेकिन मैं तब तक इतने टमाटर उगा चुका था कि मैंने खुद भी टमाटर खाए और अपने पड़ोसियों को भी टमाटर दिए.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, वीके पांडे ने अपन बालकनी और छत पर टमाटर के अलावा नींबू, चबूतरा जैसे पौधे भी लगा रखे हैं. मगर इस बार टमाटर की उनके यहां काफी पैदावार हुई. वीके पांडे के मुताबिक, इस बार करीब ढाई क्विंटल टमाटर पैदा हुआ है, जिसको उन्होंने खुद भी इस्तेमाल किया है और अपने पड़ोसियों को भी दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT