ट्रक से लोगों को रौंदना चाहता था सद्दाम, फ्रांस-जर्मनी की तरह भारत में आतंकी हमले के थे मंसूबे

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: पिछले दिनों यूपी एटीएस ने सद्दाम और रिजवान नाम के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. यूपी एटीएस के मुताबिक, ये दोनों अलकायदा, हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गजवा तुल हिंद से जुड़े हुए थे. एटीएस लगातार इनसे पूछताछ कर रही थी. इसी बीच सद्दाम शेख ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सद्दाम शेख ने एटीएस से पूछताछ में बताया है कि वह ओसामा बिन लादेन और जाकिर मूसा जैसे आतंकियों को अपना आदर्श मानता है. इस दौरान सद्दाम ने आतंकी साजिश का भी खुलासा किया है, जिसे जान जांच एजेंसियां भी सकते में आ गई हैं.

फ्रांस-जर्मनी की तरह करना चाहता था हमला

मिली जानकारी के मुताबिक, सद्दाम ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह फ्रांस और जर्मनी की तर्ज पर देश में आतंकी हमला करना चाहता था. बताया जा रहा है कि सद्दाम के मोबाइल फोन से फ्रांस और जर्मनी की आतंकी घटनाओं के वीडियो मिले हैं, जिसमें आतंकी लोगों को ट्रक से रौंद रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपका बता दें कि फ्रांस और जर्मनी में कुछ साल पहले ऐसे आतंकी हमले किए गए थे. आतंकियों ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर तेज रफ्तार से ट्रक चलाकर लोगों को रौंद डाला था. इन हमलों में भारी संख्या में लोग मारे गए थे. सद्दाम ने पूछताछ में बताया है कि वह इसी तर्ज पर देश में आतंकी हमलों को अंजाम देना चाहता था.

गोंडा का रहने वाला है सद्दाम शेख

बता दें कि सद्दाम शेख उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला है. गिरफ्तारी से पहले वह कर्नाटक के बेंगलुरु की एक कंपनी में ट्रक ड्राइवर का काम करता था. वह ट्रक से ही लोगों को रौंद कर मारना चाहता था. 

ADVERTISEMENT

बनाना चाहते थे मुसलमानों की सेना

बता दें कि बीते 2 जुलाई को यूपी एटीएस ने सद्दाम शेख को गिरफ्तार किया था. इस दौरान सद्दाम शेख को 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए भेजा गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, इन दोनों आतंकियों का लक्ष्य भारत में जिहाद फैलाकर देश को इस्लामिक राष्ट्र घोषित करना था. पूछताछ और जांच में सामने आया था कि ये दोनों देश में उन मुसलमानों की सेना बनाना चाहते थे, जिनपर कथित अत्याचार हुए हैं, जिससे की ये लोग भारत में शरिया कानून लागू कर पाए और देश को इस्लामिक राष्ट्र बना पाए. लेकिन इससे पहले ही यूपी एटीएस ने इन्हें दबोच लिया.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT