लखनऊ में 32 साल की महिला को गलत काम कर मारने वाले अजय को पुलिस ने किया ढेर, दरिंदे के बारे में ये पता चला

आशीष श्रीवास्तव

Lucknow Ajay Encounter News: लखनऊ के मलिहाबाद में पुलिस मुठभेड़ में महिला हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय कुमार मारा गया. अजय पर बनारस से आई महिला की हत्या का आरोप था, जिसे गला घोंटकर मार दिया गया था. पुलिस ने इस एनकाउंटर में हत्या में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा भी बरामद किया.

ADVERTISEMENT

Ajay
Ajay
social share
google news

Lucknow Ajay Encounter News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हत्या का मुख्य आरोपी अजय कुमार मारा गया. अजय पर बनारस से आई 32 वर्षीय महिला की हत्या का आरोप था, जिसे दुष्कर्म की कोशिश में गला घोंटकर मार दिया गया था.

कैसे हुई मुठभेड़?

लखनऊ डीसीपी पश्चिमी और क्राइम ब्रांच की टीम ने अजय को पकड़ने के लिए महमूद नगर इलाके में घेराबंदी की थी. आरोप है कि जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में अजय पुलिस की गोली से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अजय कुमार पर थे कई आपराधिक मुकदमे

  • अजय पर हत्या, लूट, डकैती और अन्य संगीन अपराधों में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. 
  • उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. 
  • पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया है. 
  • इससे पहले, मुख्य सह आरोपी और अजय के भाई दिनेश को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी. 

कैसे हुई थी महिला की हत्या?

मामले की जांच में पता चला कि बुधवार तड़के 3:20 बजे पीड़ित महिला वाराणसी से परीक्षा देकर रोडवेज बस से लखनऊ के आलमबाग बस डिपो पर उतरी थी. उसे चिनहट स्थित अपने घर जाना था, जिसके लिए उसने एक ऑटो रिजर्व किया। लेकिन कुछ समय बाद परिजनों से उसका संपर्क टूट गया. 

यह भी पढ़ें...

मृतका के भाई ने बताई पूरी घटना

  • महिला ने बस स्टेशन से अपने भाई को कॉल करके बताया कि वह आधे घंटे में घर पहुंच जाएगी.
  • जब काफी देर तक वह नहीं आई, तो भाई ने दोबारा कॉल किया, तो उसने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि कहां जा रहे हैं. 
  • भाई ने ऑटो ड्राइवर से बात कराने को कहा, लेकिन उसने बहाना बनाया कि मेट्रो का काम चल रहा है और रास्ता डायवर्ट है. 
  • भाई ने जब लाइव लोकेशन मंगाई, तो वह मलिहाबाद की तरफ थी, जिसे देखकर उसे अनहोनी की आशंका हुई और तुरंत पुलिस से संपर्क किया.

मलिहाबाद के आम के बाग में मिला शव

  • पुलिस की टीम ने महिला की अंतिम लोकेशन ट्रेस कर मोहम्मद नगर तालुकेदारी इलाके में आम के बाग में उसकी खोजबीन की.
  • पीड़िता अचेत अवस्था में मिली, उसे तुरंत केजीएमयू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया.


 

    follow whatsapp