लखनऊ में IAS-PCS की तैयारी कर रहे युवाओं का मेंटर बनने का मौका, मिलेगा फ्री घर, भोजन और लाइब्रेरी की सुविधा
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग ने लखनऊ के आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में IAS और PCS की तैयारी के लिए मेंटर्स की भर्ती शुरू की. UPSC/UPPSC मुख्य परीक्षा पास उम्मीदवार और प्रतिभाशाली छात्र 7 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. मेंटर्स को मुफ्त आवास, भोजन और 500 रुपये प्रति सत्र मानदेय मिलेगा.
ADVERTISEMENT

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग ने सिविल सेवा के लिए भविष्य के अफसर तैयार करने की बड़ी पहल की है. लखनऊ के अलीगंज स्थित आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में IAS और PCS की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए मेंटर्स की भर्ती शुरू कर दी गई है. इस पहल के तहत ऐसे उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं जो UPSC की सिविल सेवा प्रारंभिक या मुख्य परीक्षा, या फिर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पास कर चुके हों. साथ ही ऐसे प्रतिभाशाली छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने विशेष पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो और मेंटर के रूप में काम करने के इच्छुक हों.
मेंटर्स को क्या करना होगा?
चयनित लोग हर महीने कम से कम छह लेक्चर सत्र लेंगे, जिसे केंद्र प्रभारी द्वारा बढ़ाया या घटाया जा सकता है. इसके अलावा वे सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण की योजना बनाने में मदद करेंगे. छात्रों की प्रगति जांचने के लिए टेस्ट तैयार करेंगे. परिणामों का विश्लेषण करेंगे और छात्रों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन देंगे. कम से कम 10 छात्रों की पर्सनल मेंटरिंग करना भी मेंटर की जिम्मेदारी होगी.
सुविधाओं की बात करें तो चयनित मेंटर्स को नि:शुल्क आवास, भोजन और लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं, अगर मेंटर व्याख्यान सत्र लेते हैं तो उन्हें प्रति सत्र 500 रुपये तक मानदेय भी मिलेगा. चयनित मेंटर अधिकतम दो साल तक कार्य कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2025 तय की गई है.चयन प्रक्रिया निदेशक, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश द्वारा गठित समिति की अनुशंसा पर होगी.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: लखनऊ के डालीबाग में सिर्फ 9 लाख रुपये में मिलेंगे ये 2 BHK सरकारी फ्लैट! पूरी स्कीम जानिए