‘नेताजी ने कराई थी मेरी शादी’, SP नेता राम सिंह फूट-फूटकर रो पड़े, मुलायम के लिए ये कहा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 साल की उम्र…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले कई दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. सपा संरक्षक के निधन की खबर सुनकर सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. सपा के कार्यकर्ता अपने नेताजी को याद कर रहे हैं.
यूपी तक से समाजवादी पार्टी के नेता राम सिंह ने बातचीत की. इस दौरान सपा नेता सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव नेताजी को याद करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े. सपा नेता ने रो-रोकर बताया कि नेताजी के जाने का बहुत दुख है. नेताजी ने मेरी शादी करवाई थी. उन्होंने लड़की वालों को बुलाया था और अपने सामने शादी करवाई थी. उन्होंने आगे कहा कि नेताजी तो हर दुख-सुख में हमारे लिए सदैव खड़े हो जाते थे. नेता जी ने हम लोगों को कहां से कहां लाकर खड़ा कर दिया.
Mulayam Singh Yadav News: सपा नेता ने आगे कहा कि आज जब से नेताजी का निधन हुआ है तब से लग रहा है कि अब राजनीति में कुछ बचा नहीं. नेताजी हमारे दुख और सुख हर मौके पर साथ खड़े रहे. सपा नेता राम सिंह ने आगे बताया कि हम लोग तो सिर्फ नेताजी का नाम लेकर ही संघर्ष करते थे. जैसे हनुमान चालीसा पढ़ा जाता है ठीक वैसी ही हम लोग नेताजी का नाम लेकर, उनका चालीसा पढ़ कर संघर्ष करते थे. वह सदैव अपना हाथ हमारे सिर पर रखते थे.
आपको बता दें कि देश के पूर्व रक्षामंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राष्ट्रीय नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर नेता जी को अपनी श्रद्धांजलि दी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक
नेताजी के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मुलायम सिंह यादव को अपनी श्रद्धांजलि दी है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में तीन दिन के राज्यकीय शोक की घोषणा की है.
ADVERTISEMENT
52 सालों का राजनीतिक करियर, 8 बार MLA, 7 बार MP, एक बार MLC भी, कहानी मुलायम सिंह यादव की
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT