लखनऊ: बदहाली का आलम देखिए! विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज में हो रही आवारा कुत्तों की नसबंदी

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करोड़ों रुपये की लागत से बने विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज में अब शूटिंग की जगह कुछ और ही नजारे देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज में बदहाली का आलम यह है कि यहां पर नगर निगम ने आवारा जानवरों को पकड़कर उनकी नसबंदी करने का ठिकाना बना लिया है.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित नादरगंज क्षेत्र में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज बना हुआ है. इस शूटिंग रेंज में सीखने वालों से लेकर एटीएस के कर्मचारी भी प्रैक्टिस करने आते हैं. मगर अब आलम यह है कि नगर निगम इस विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज की बिल्डिंग में आवारा पशुओं का ऑपरेशन कर रहा है.

आपको बता दें कि तकरीबन 13 करोड़ रुपये की लागत से 35 एकड़ जमीन पर इस शूटिंग रेंज तैयार किया गया है. यहां पिस्टल, राइफल डबल ट्रैप और एयर राइफल शूटिंग की जाती है.

नगर निगम के प्रबंधक यतेंद्र त्रिपाठी ने यूपी तक को बताया, “लखनऊ में आवारा कुत्तों आबादी की समस्या बढ़ गई थी. इसलिए शूटिंग रेंज के भवन को लिया गया, जो ज्यादा प्रयोग नहीं किया जाता है. हालांकि, इसमें अभी भी शूटिंग होती है. यह वर्ल्ड क्लास बना हुआ है. इसमें हर रविवार को एटीएस के लोग आते हैं. काफी ज्यादा एरिया में यह बना हुआ है. यहां 11 अप्रैल से ऑपरेशन को करना शुरू किया गया था. दिन में 8 कुत्तों का ऑपरेशन किया जाता है. सहयोगी संस्था के साथ ही कार्य किया जाता है.”

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के मुताबिक, “जानवरों की तादात जायदा है और अभी नसबंदी की कार्रवाई के लिए शूटिंग रेंज लिया गया है. इसमें सारे इंतजाम किए गए हैं और यहां डाक्टरों सहित सभी मौजूद रहेंगे. एक संस्था इसमें मदद कर रही है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखनऊ: बढ़ती गर्मी को देख 8वीं तक के स्कूलों का समय बदला, जानें नई टाइमिंग

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT