लखनऊ: OLX पर डाला था एड, युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर हो गया फरार, जानें
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने OLX पर अपनी स्पोर्ट्स बाइक…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने OLX पर अपनी स्पोर्ट्स बाइक बेचने के लिए एड डाला था. इस दौरान एक युवक ने स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के लिए संपर्क किया और बाइक की टेस्ट ड्राइव की बात कही. इसके बाद वह बाइक लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.
ये है मामला
दरअसल यह पूरा मामला थाना मड़ियांव से सामने आया है. यहां रहने वाले फरहत ने पुलिस से शिकायत दर्ज करते हुए बताया है कि, उसने OLX पर स्पोर्ट्स बाइक बेचने के लिए एड डाला था, जिसके बाद अनुभव वर्मा नाम के युवक ने उससे बाइक खरीदने के लिए संपर्क किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आरोप है कि आरोपी युवक स्पोर्ट्स बाइक की टेस्ट ड्राइव के लिए आया और बाइक लेकर फरार हो गया. जब वह काफी देर बाद भी नहीं आया तो उसको फोन किया गया, लेकिन उसका नंबर भी बंद आया. इसके बाद पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी अनुभव को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसके पास गर्ल फ्रेंड को घूमने के लिए स्पोर्ट्स बाइक नहीं थी और पैसा भी नहीं थे, इसलिए वह OLX पर बिक रही स्पोर्ट्स बाइक को लेकर फरार हो गया था.
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर डीसीपी कासिम अब्दी के बताया, “आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसने OLX पर बाइक का एड देखकर संपर्क किया और फिर टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर फरार हो गया. सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी ने बताया है कि उसके पास गर्ल फ्रेंड को घूमने के लिए बाइक नहीं थी, जिससे उसने यह कदम उठाया है.”
लखनऊ: पीड़िता ने पुलिसवाले पर लगाया जबरन 50 बार शारीरिक संबंध बनाने का आरोप
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT