लखनऊ में IND vs ENG मैच से पहले अपने टिकट को कर लें चेक, कहीं आप भी तो नहीं हो गए फर्जीवाड़े का शिकार
Uttar Pradesh News : भारत में इस समय क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) का खुमार छाया हुआ है. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : भारत में इस समय क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) का खुमार छाया हुआ है. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन भी जारी है. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अब अपने सारे मुकाबले जीते हैं. ऐसे में भारत के अगले मुकाबले पर फैंस की निगाहें टिकी हुई है जो लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में आगामी 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं लखनऊ में होने वाले इस मैच में टिकट का गोरखधंधा और कालाबाजारी की खबरें सामने आई हैं. टिकटों का ये गोरखधंधा फर्जी वेबसाइट के माध्यम से की जा रही है.
क्रिकेट मैच से पहले टिकटों की कालाबाजारी
लखनऊ में खेले जाने वाले मैच टिकटों की बिक्री फर्जी वेबसाइट के जरिए की जा रही है. शिकायत पर लखनऊ साइबर सेल ने इसका खुलासा किया और इसकी सूचना आईसीसी और बीसीसीआई को दी है. दरअसल जब क्रिकेट प्रशंसक मैच के टिकट के लिए वेबसाइट खंगाल रहे हैं तो वो फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे हैं. एक फर्जी वेबसाइट iccw0rldcuptickets.com टिकट बेचने का दावा कर लोगों को खूब चूना लगा रही है.
पैसे भी जाएंगे और टिकट भी नहीं मिलेगा
बता दें कि सिर्फ बुक माई शो वेबसाइट ही टिकट बेचने के लिए अधिकृत की गई है. इसके अलावा वर्ल्ड कप के किसी भी मैच का टिकट अन्य वेबसाइट के जरिए नहीं बेचे जा रहे. वहीं इस फर्जी वेबसाइट पर लखनऊ में होने वाले मैच की टिकट 2 हजार रुपये से लेकर 18790 रुपये तक बेचने का दावा किया जा रहा है. टिकट खरीदादारों से ईमेल और अन्य डेटा हासिल कर उन्हें जल्द ही टिकट भेजे जाने का दावा किया जाता है और फिर उनसे इसके लिए पेमेंट ले ली जाती है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिकार बनाने के लिए टिकट पर भारी छूट देने का भी फर्जी दावा किया जाता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हो जाए सावधान
वहीं भारत बनाम इंग्लैंड मैच (India vs England) के टिकट देने के नाम पर ठगी के मामले में जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर ने iccworldcuptickets.com जेसीपी ने पड़ताल की तो कई बिन्दुओं पर यह वेबसाइट फर्जी निकली. एक गोपनीय शिकायत पर जेसीपी कानून व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने इस मामले की जांच कराई तो इसका खुलासा हुआ. जेसीपी ने आईसीसी और बीसीसीआई को इस सम्बन्ध में पत्र लिखा है. आईसीसी ने भी इसे फर्जी बताया है. पुलिस का कहना है कि बीसीसीआई से तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी.
ADVERTISEMENT