लखनऊ के पास मौजूद हैं ये पॉपुलर हिल स्टेशन, गर्मियों की छुट्टियों में जरूर घूमें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपनी खास नज़ाकत और तहजीब के लिए जाना जाता है. नवाबों के शहर लखनऊ का लजीज खाना हो या फिर यहां की शानदार इमारतें, सब कुछ लोगों को पसंद आता है. वैसे तो लखनऊ में घूमने की कई बेहतरीन जगहें हैं पर आप अगर इस शहर में कुछ नया अनुभव करना चाहते हैं तो आपको इसके आसपास मौजूद  हिल स्टेशन को जरूर घूमना चाहिए. लखनऊ के आसपास कई हिल स्टेशन हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं.

1. चित्रकूट

चित्रकूट लखनऊ से निकटतम हिल स्टेशन है जहाँ आप एक छोटे वेकेशन के लिए जा सकते हैं. इस स्थान का धार्मिक महत्व भी काफी है. विंध्य के पहाड़ों के शानदार दृश्य आपको एक बेहद सुखद अनुभव करवाएंगे. चित्रकूट की लखनऊ से दूरी करीबन 231 किमी है. आप यहां रामघाट, हनुमान धरा, कामदगिरि मंदिर, स्फटिक शिला और गुप्त गोदावरी गुफाओं में जा सकते हैं.

2. चंपावत शहर

चंपावत शहर, उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित एक प्राचीन पहाड़ी शहर है. चंपावत लखनऊ से 286 किमी की दूरी पर है. चंपावत साल भर घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. गर्मियों के दौरान यहां तापमान काफी सुखद रहता है. ये जगह बाइक लवर्स के लिए भी बेहद पसंदीदा मानी जाती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

3. भीमताल

भीमताल लखनऊ से 375 किमी की दूरी पर स्थित है. पर्यटकों के लिए शांत वातावरण में कुछ समय बिताने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. भीमताल में घूमने लायक जगहों में भीमताल झील, भीमताल झील एक्वेरियम, विक्टोरिया बांध, नलदम्यंती ताल, हिडिम्बा पर्वत शामिल हैं.

ये भी पढें – चंदौली की ये जगहें देंगी हिल स्टेशन का मजा, अपनी छुट्टियां प्लान कर जरूर घूमें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT