बेटे के बर्थ-डे पर केक कटवा रहा थे पिता, अचानक फर्श पर गिरे फिर उठे ही नहीं, मचा कोहराम
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता अपने बेटे के जन्मदिन पर केक कटवा…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता अपने बेटे के जन्मदिन पर केक कटवा रहे थे. तभी हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई. शख्स की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
परिजनों के मुताबिक, शख्स ब्याज के पैसों को लेकर काफी परेशान थे. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बेटे के जन्मदिन पर केक कटवा रहा था तभी आई मौत
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना चिनहट स्थित मुलायम नगर में सुशील शर्मा जिनकी उम्र 45 वर्ष थी, वह अपने परिवार के साथ रहते थे. परिवार में पत्नी किरण और 3 बच्चे थे. सुशील शर्मा की 1 बेटी और 2 बेटे थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, वह अपने बेटे के जन्मदिन का केक कटवा रहे थे. इस दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए. अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है. डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ब्याज के लिए किया गया था अपमानित
मृतक की पत्नी किरण के मुताबिक, घर पर 22 लाख रुपए का कर्ज था, जिसकी हर महीने लंबी किस्त जाती थी. इस महीने किस्त कम जाने पर ब्याज पर देने वाले ने काफी अपमानित किया था. इस वजह से वह काफी परेशान रहते थे.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर एडीसीपी पूर्वी जोन अली अब्बास ने बताया, “शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में अगर कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. परिवार ने ब्याज पर पैसा लेने की बात कही थी. बताया जा रहा है कि मृतक उसी की वजह से काफी परेशान थे.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT