लखनऊ के कपूरथला में सरेआम लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला आया सामने

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

राजधानी लखनऊ के कपूरथला चौराहे पर बुधवार को देर शाम एक युवती को दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जिसमें दोनों आरोपियों ने वजीरगंज की रहने वाली एक युवती के साथ, मारपीट और छेड़खानी की. इस दौरान लड़की ने अपने बचाव के लिए हो-हल्ला किया. शोर-शराबे के बाद आसपास के लोग जब वहां पहुंचे तो दोनों युवक लड़की को छोड़कर भाग गए.

युवती कपूरथला के एक कार शोरूम में काम करती है. वह वजीरगंज से कपूरथला आना-जाना करती है. इस बात की जानकारी इन दोनों लड़कों को थी. अक्सर दोनों लड़के मिलकर युवती को परेशान किया करते थे. जिससे युवती तंग आ चुकी थी.

युवती को नौकरी छोड़नी पड़ी

लड़की पूर्व में बर्लिंगटन चौराहे पर आधार कार्ड बनाने वाली एक कंपनी में काम किया करती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात आधार कार्ड बनवाने आए अंकुर से हुई. जिसके बाद अंकुर लड़की का नंबर आधार कार्ड बनवाने से संबंधित जानकारी के लिए लिया और उसके बाद फिर उसे लगातार परेशान करने लगा. उसे व्हाट्सएप के जरिए मैसेज करने लगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लड़की के बार-बार मना करने पर भी वह नहीं माना और उसके ऑफिस भी पहुंच जाया करता था. जिससे तंग होकर लड़की वहां से अपनी नौकरी छोड़कर कपूरथला स्थित एक कार शोरूम में जॉब करने लगी. इसकी भनक अंकुर को लग लग गई. वह अपने दोस्त के साथ उसका पीछा करने लगा और विगत 2 जून को टैक्सी का इंतजार कर रही युवती के साथ मारपीट की.

युवती को जबरन कार में बैठाया

युवती कपूरथला चौराहे पर टैक्सी का इंतजार कर रही थी. इसी समय दोनों मनचले युवती के पास जा पहुंचे और उसे जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया. जिसके बाद दोनों लड़के युवती से मारपीट पर उतारू हो गए और उसके साथ छेड़खानी भी करने लगे. जिसमें युवती के कपड़े भी फट गए. साथ ही दोनों युवकों ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी.

लड़की ने शोर-शराबा किया. तब जाकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और ऐसे में मामला बिगड़ता देख दोनों लड़कों ने युवती को गाड़ी से जल्दबाजी में धकेल दिया. लड़की कार से गिर गई. फिर दोनों युवक कार लेकर फरार हो गए. वहीं इस घटना के बाद लड़की ने पूरी जानकारी अपने परिजनों के साथ साझा की. जिसके बाद परिजन वजीरगंज थाने पहुंचे, क्योंकि घटना लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में घटी थी.

ADVERTISEMENT

इसी के चलते वजीरगंज थाने ने लखनऊ के अलीगंज थाने से संपर्क किया और पूरे घटना की जानकारी दी. जिसके बाद घरवाले अलीगंज थाना पहुंचे और अलीगंज पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत किया. अलीगंज पुलिस ने बताया कि युवती ने थाने में लिखित तहरीर दी. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 354 ,342 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही 4 घंटे के अंदर ही अंदर दोनों अभियुक्तों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है.

अलीगढ़: मौलवी ने इलाज के नाम पर महिला को गर्म छड़ी से जलाया? छेड़छाड़-मारपीट का भी है आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT