फर्जी दस्तावेजों से ठगी करने का आरोप, हवाला के जरिए पाकिस्तान में भेजता था रुपये
यूपी एटीएस ने फर्जी दस्तावेजों से ठगी की रकम को जमाकर पाकिस्तान भेजने वाले ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को लखनऊ में…
ADVERTISEMENT
यूपी एटीएस ने फर्जी दस्तावेजों से ठगी की रकम को जमाकर पाकिस्तान भेजने वाले ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को लखनऊ में 25 हजार के ईनामी मानवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. हवाला के जरिए दिल्ली से पाकिस्तान रकम भेजी जा रही थी.
मानवेंद्र पाकिस्तानी हैंडलर को लोगों से धोखाधड़ी कर ठगी की गई रकम पहुंचाने वाले गैंग का सदस्य है. जानकारी के मुताबिक, मानवेंद्र अपनी फोटो लगाकर फर्जी बैंक खाते खुलवा रहा था. तभी उसे यूपी एटीएस ने दबोच लिया.
आरोप है कि मानवेंद्र ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए हजारों लोगों को अपना निशाना बनाया था. इस गैंग ने डेढ़ सौ से अधिक फर्जी दस्तावेजों से बैंक खाते खुलवा कर लाखों रुपए जमा करवाए थे.
गौतमबुद्ध नगर: स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को नशे की गोलियां बेचने वाला गिरफ्तार
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT