लखनऊ: जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे पर दर्ज हुआ पैसा हड़पने का केस

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: जेल में बंद सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति खिलाफ आशियाना कोतवाली में धोखाधड़ी और फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है. गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति पर कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी रकम हड़पने और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनुराग ने आशियाना में एनीटाइम जिम खोला था. इसमें आशियाना के रहने वाले अभिषेक यादव को एमडी बनाया गया था. आरोप है कि अनुराग प्रजापति ने अभिषेक द्वारा जिम में लगाए सामान और उसकी सैलरी के करीब 35 लाख रुपये हड़प लिए. इसके साथ ही कथित तौर पर घर में घुसकर 50 लाख रुपये की रंगदारी देने का दबाव बनाया.

आशियाना मानस नगर के रहने वाले अभिषेक यादव के मुताबिक, एक मार्च 2021 में उन्होंने अनुराग प्रजापति के एनीटाइम जिम को जॉइन किया. जहां उन्हें MD के पर नियुक्ति दी गई थी. अभिषेक को एक लाख 25 हजार रुपये की सैलरी पर रखा जाना तय हुआ था. एग्रीमेंट के मुताबिक, जिम शुरु होने के बाद 10 फीसदी मुनाफा भी अभिषेक को दिया जाना था. पीड़ित के मुताबिक, जिम शुरू करने के लिए मशीनें मंगाई गई. इसका पेमेंट करीब 11 लाख रुपये अभिषेक से ही कराया गया था.

अभिषेक के मुताबिक, अनुराग ने भरोसा दिया था कि जल्द ही मशीनों के लिए दिए गए रुपये लौटा दिए जाएंगे. पीड़ित के मुताबिक, कोरोना महामारी के कारण जिम संचालन पर रोक लगाई गई थी. ऐसे में अनुराग ने दोबारा जिम शुरू होने पर वेतन के साथ बाकी रुपये देने का भरोसा दिया. जिम दोबारा खुला लेकिन अभिषेक के अनुसार उन्हें वेतन नहीं दिया गया. आरोपी टाल मटोल करता रहा. परेशान होकर रुपये मांगने पर उन्हें धमकी दी गई. पीड़ित के मुताबिक, इस दौरान करीब 24 लाख रुपये वेतन और 11 लाख रुपये मशीनों के बाकी थे.

अभिषेक ने बताया कि 12 अगस्त 2022 को अनुराग ने उन्हें फोन कर मिलने के लिए आशियाना के एक होटल में बुलाया. कमरे में पहुंचते ही आरोपियों ने अभिषेक से उनकी कार की चाभी छीन ली. सिर्फ इतना ही नहीं आरोपी दोबारा से असलहे लेकर अभिषेक यादव के घर पहुंचे थे. अभिषेक यादव का आरोप है कि उन्होंने इस संबंध में स्थानीय थाने से लेकर बड़े अफसरों से तक गुहार लगाई, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई तो थक हार कर उन्होंने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस संबंध में इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा का कहना है कि ‘कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है. अभिषेक यादव कभी अनुराग प्रजापति की जिम में जिम ट्रेनर था और उसके बाद दोनों के बीच पैसों के लेनदेन की बात सामने आ रही है. फिलहाल लगाए गए आरोप में जांच की जा रही है. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT