कानपुर: शिवलिंग के पास रातभर खुदाई की मगर नहीं पहुंचाया नुकसान, क्या खजाना खोज रहे थे?
Kanpur: कानपुर के प्रसिद्ध पातालेश्वर मंदिर में स्थित शिवलिंग के पास चोरों ने खुदाई कर डाली. रातभर चोर खुदाई करते रहे. मगर इस दौरान चोरों ने शिवलिंग को कुछ भी नुकसान भी नहीं पहुंचाया.
ADVERTISEMENT
Kanpur News: अगर आप कानपुर के निवासी हैं या कानपुर क्षेत्र में रहते हैं तो आपने पातालेश्वर मंदिर का नाम अवश्य ही सुना होगा. ये मंदिर कानपुर क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है. माना जाता है कि ये शिवलिंग पाताल तक जाता है और इसका कोई अंत नहीं है. ऐसे में ये भी माना जाता है कि इस शिवलिंग के आप-पास खजाना भी होगा. अब इसी खजाने को लेकर कुछ चोरों ने वो कर दिया, जिससे कानपुर पुलिस भी सन्न रह गई.
दरअसल चोरों ने खजाना मिलने के लालच में पातालेश्वर मंदिर को ही खोद दिया. चोरों ने शिवलिंग के पास काफी खुदाई की. अब चोरों को खजाना मिला या नहीं, ये तो उन्हें ही पता होगा. मगर जैसे ही ये खबर लोगों को पता चली, लोगों का गुस्सा भारी भड़क गया. गनीमत ये रही कि चोरों ने शिवलिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. शिवलिंग और त्रिशुल को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा. मगर लोग फिर भी भारी गुस्से में हैं और पुलिस के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं.
काफी प्राचीन है शिवलिंग
मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में पातालेश्वर मंदिर है. इस मंदिर की काफी मान्यता है. यहां भगवान शिव का शिवलिंग है. इसी के नाम पर मंदिर का नाम पातालेश्वर रखा गया है. ये काफी प्राचीन शिवलिंग है और इसकी क्षेत्र में काफी मान्यता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मान्यता है कि इस शिवलिंग का कोई अंत नहीं हैं. ये शिवलिंग पाताल तक गया है. मान्यता ये भी है कि मंदिर और शिवलिंग के आस-पास खजाना भी दबा हुआ है. माना जा रहा है कि यही बात चोरों को पता चल गई और चोरों ने खजाने के लालच में मंदिर को ही खोद दिया और शिवलिंग के पास भी खुदाई की.
6 फीट तक की शिवलिंग के पास खुदाई
बता दें कि चोरों ने करीब 6 फीट तक शिवलिंग के पास खुदाई की. शायद चोर शिवलिंग के नीचे तक पहुंचना चाहते थे. मगर सुबह होने पर उन्हें जल्दी ही वहां से निकलना पड़ गया. जैसे ही सुबह भक्त पूजा करने मंदिर में आए तभी वह शिवलिंग के पास खुदाई देख चौंक गए.
बता दें कि कई गांवों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. लोगों का गुस्सा देख भारी संख्या में पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गया. मौके पर एएसपी रंजीत कुमार भी पहुंचे. पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया
एसीपी रंजीत कुमार ने कहा, काफी प्राचीन मंदिर है. शिवलिंग के बगल में मंदिर के पास खुदाई की गई है. गांव वालों का कहना है कि शायद चोरों ने खजाने के लालच में ही खुदाई की है. मगर चोरों ने शिवलिंग या मंदिर की किसी भी चीज को नुकसान नहीं पहुंचाया है. कई टीम बनाकर चोरों की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT