कानपुर के शिवम वर्मा ने अपने घर बुलाकर अपनी प्रेमिका को मार डाला, दोनों के बीच हुआ क्या था?
Kanpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका को पहले अपने घर बुलाया और फिर कुछ देर बाद उसे दर्दनाक मौत दे डाली.
ADVERTISEMENT

Kanpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका को पहले अपने घर बुलाया. उससे कहा कि वह होली पर अपने घर जा रहा है. ऐसे में वह एक बार उससे मिल ले. प्रेमिका मान गई और वह प्रेमी के घर उससे मिलने आ गई. मगर वहां उसके प्रेमी ने उसे दर्दनाक मौत दे डाली. बता दें कि प्रेमी ने प्रेमिका की गर्दन रेत दी थी.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी फरार हो गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से छात्रा के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. आखिर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को क्या मारा? ये अभी सामने नहीं आया है.
छात्रा को शिवम ने क्यों मारा?
ये पूरा मामला कानपुर के बड़ाई इलाके से सामने आया है. यहां छात्रा की हत्या ने सभी को झकझोर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा अपने 22 वर्षीय दोस्त शिवम वर्मा उर्फ रॉक्सी से मिलने उसके बर्रा स्थित किराए के मकान पर गई थी. दोनों के बीच कई सालों से दोस्ती थी. सोमवार दोपहर छात्रा अपनी सहेली के साथ घर से निकली और शिवम से मिलने पहुंची. लेकिन वहां उसकी सहेली को छात्रा खून से लथपथ मिली, जबकि शिवम मौके से फरार हो गया था.
छात्रा ने अपनी दोस्त से कहा कि वह बाहर ही रहे. वह सिर्फ 5 मिनट में शिवम से मिलकर आ रही है. मगर जब 15 मिनट हो गए और छात्रा बाहर नहीं आई तो उसकी दोस्त घर में गई. वहां उसने छात्रा को खून से लथपथ हालत में देखा. तब तक आरोपी शिवम भाग चुका था.
यह भी पढ़ें...
बता दें कि घटना स्थल से सर्जिल ब्लेड भी बरामद हुआ है. दरअसल आरोपी शिवम एक पैथोलॉजी लैब में टेक्नीशियन है. ऐसे में माना जा रहा है कि योजना के तहत शीतल की हत्या की गई है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एडीसीपी महेश कुमार ने बताया, पुलिस ने कई टीमें गठित की गई हैं. आरोपी की तलाश के लिए फोन रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है. हमारी एक टीम उसके गांव फतेहपुर भी पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का सच सामने आएगा.