लेटेस्ट न्यूज़

पैदल-पैदल चलकर कानपुर से लखनऊ पहुंच गई खुशी गु्प्ता, फिर उससे मिलकर सीएम योगी ने दिया ये स्पेशल गिप्ट

रंजय सिंह

20 साल की खुशी गुप्ता बचपन से ही मुकबधिर है. खुशी सीएम योगी से मिलने की उम्मीद में घर छोड़कर कानपुर से पैदल लखनऊ के लिए निकल गई थी. इस दौरान उसके पैरों में छाले भी पड़ गए थे. जब सीएम योगी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने खुद खुशी और उसके माता-पिता को मिलने बुलाया.

ADVERTISEMENT

cm yogi meet kanpur khushi gupta
cm yogi meet kanpur khushi gupta
social share
google news

कानपुर की रहने वाली एक खुशी गुप्ता नाम की बच्ची अपना घर छोड़कर लखनऊ पहुंच गई थी. खुशी मुकबधिर है. वह यह सोचकर घर से निकल गई कि उसकी मुलाकात यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से हो जाएगी. खुशी अपने साथ सीएम योगी का एक पोस्टर लेकर शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी. लेकिन वहां मौजूद पुलिस की टीम ने उसे समझा-बुझाकर कानपुर में उसके माता-पिता के पास भेज दिया. इस बीच खुशी ने हमारे यूट्यूब चैनल यूपी Tak के जरिए सीएम योगी से मिलने की इच्छा जताई. ऐसे में जब सीएम योगी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने खुद बच्ची से मिलने के लिए उसे कानपुर से लखनऊ बुलवाया. फिर उन्होंने खुशी और उसके माता-पिता के साथ बैठकर बात की.

पैदल चलकर कानपुर से लखनऊ पहुंच गई खुशी

20 साल की खुशी गुप्ता बचपन से ही मुकबधिर है. खुशी सीएम योगी से मिलने की उम्मीद में घर छोड़कर कानपुर से पैदल लखनऊ के लिए निकल गई थी. इस दौरान उसके पैरों में छाले भी पड़ गए थे. पहली बार में ही खुशी सीएम ऑफिस पहुंच गई थी. लेकिन इस दौरान उसकी मुलाकात योगी आदित्यनाथ से नहीं हो सकी. लेकिन जब सीएम योगी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने खुद खुशी और उसके माता-पिता को मिलने बुलाया.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुशी के परिजनों से मिलकर बात की. इस दौरान सीएम योगी ने बच्ची को लेकर पूछा कि उसके कान का ऑपरेशन कभी कराया गया है या नहीं. इसपर खुशी के पिता ने बताया कि उन्होंने अभी नहीं कराया है. इसके बाद सीएम योगी ने खुशी को ऑपरेशन कराने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उन्होंने खुशी और उसके भाई को टैबलेट किया है. वहीं परिवार और बच्चों के लिए कपड़े भी गिफ्ट किए हैं. इस दौरान जब सीएम योगी आदित्यनाथ को को पता चला कि खुशी का परिवार किराए के मकान में रहता है तो उन्होंने उन्हें आवास देने की भी बात कही.

यह भी पढ़ें...

सीएम से मिलकर कानपुर लौटा खुशी का परिवार

लखनऊ में सीएम योगी से मिलकर बुधवार को कानपुर लौटे खुशी गुप्ता के माता-पिता ने बताया कि हमनें योगी आदित्यनाथ से मिलकर बात की है. हमने सपने में भी इसकी कल्पना नहीं की थी कि कभी मुख्यमंत्री से मिलना हो पाएगा. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि वह एकदम सरल हैं और हर किसी से अच्छे से मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: UP में डिटेंशन सेंटर पर जंग! सीएम योगी ने दिए सभी DM को सख्त आदेश, अखिलेश ने किया सबसे तीखा तंज

 

    follow whatsapp