कानपुर: महिला थाने में लगा वकीलों की ‘नो एंट्री’ का पोस्टर, आखिर क्या है माजरा?

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

कानपुर: महिला थाने में लगा ‘वकीलों को नो एंट्री’ का पोस्टर, क्या है माजरा?
कानपुर: महिला थाने में लगा ‘वकीलों को नो एंट्री’ का पोस्टर, क्या है माजरा?
social share
google news

Kanpur News: कानपुर में वकील पुलिस कमिश्नर के सामने भड़क गए. वकीलों ने आरोप लगाया कि उनके सम्मान को कानपुर पुलिस द्वारा तार-तार किया जा रहा है. दरअसल ये पूरा मामला तब सामने आया, जब कानपुर के महिला थाने में एक नोटिस चस्पा किया गया. इस नोटिस में लिखा गया कि ‘महिला थाने में अधिवक्ताओं की नो एंट्री’. जैसे ही ये बात वकीलों को पता चली, वह भड़क गए.

बता दें कि हाल ही में कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर आरके स्वर्णकार ने चार्ज संभाला है. इस बार वकीलों ने पुलिस कमिश्नर के सामने ही जबरदस्त हंगामा किया और अपना विरोध दर्ज करवाया. 

आखिर हुआ क्या था?

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को किसी मामले को लेकर बड़ी तादाद में वकील कमिश्नर ऑफिस पहुंचे. इस दौरान वकीलों को कमिश्नर के कमरे में अंदर जाने से रोक दिया गया. इस बात से पहले से ही गुस्साएं वकील भड़क गए. वकील कमिश्नर ऑफिस के बाहर ही धरने पर बैठ गए. काफी नारेबाजी होने के बाद पुलिस कमिश्नर बाहर निकले और वकीलों से मिले.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

महिला थाने में लगे पोस्टर का मुद्दा उठाया

इस दौरान वकील संगठन के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों वकीलों ने कमिश्नर से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा और कानपुर पुलिस द्वारा वकीलों के साथ की जा रही प्रताड़ना का मुद्दा उठाया. इस दौरान वकीलों ने कहा कि कानपुर पुलिस वकीलों के सम्मान को तार-तार कर रही है. महिला थाने में ‘वकीलों का प्रवेश वर्जित’ पोस्टर लगा हुआ है. वकीलों ने कहा कि ये पुलिस द्वारा वकीलों का घोर अपमान है.

वकीलों ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि इस तरह का पोस्टर देशभर में मौजूद 25 लाख वकीलों का अपमान है. वकीलों ने इस दौरान कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वकीलों को सम्मान देते हैं तो दूसरी तरफ कानपुर पुलिस वकीलों के सम्मान के साथ खेल रही है.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये कहा

इस मामले पर कानपुर पुलिस की मीडिया सेल की तरफ से कहा गया है कि अधिवक्ताओं को अंदर आने से नहीं रोका गया था. सभी वकीलों से बात की गई और ज्ञापन लिया गया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT