कानपुर: गंगा से 5 बच्चों के शव बरामद, एक बच्ची का अभी तक पता नहीं चला, खोजबीन जारी
Kanpur News: कानपुर में बीते मंगलवार को बिल्हौर के गंगा घाट पर डूबे 6 बच्चों में से 5 बच्चों का शव बरामद हो गया है.…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: कानपुर में बीते मंगलवार को बिल्हौर के गंगा घाट पर डूबे 6 बच्चों में से 5 बच्चों का शव बरामद हो गया है. वहीं एक बच्ची का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बच्ची का तलाश जारी है. NDRF की टीम लगातार खोजी अभियान में लगी हुई हैं. इन बच्चों की वो तस्वीर सामने आई जिसमें उन्होंने डूबने से पहले आखिरी बार फोटो क्लिक कराई थी.
कानपुर में मंगलवार को बिल्कुल इलाकों में डूबे 6 बच्चों में अभी तक 5 बच्चों के शव मिल चुके हैं. एसडीआरएफ की टीम मंगलवार से पिछले 24 घंटे से गंगा में मोटर बोट की मदद से शवों की खोजबीन कर रही है. प्रशासन के अधिकारी घाट के किनारे कैम्प भी कर रहे हैं.
मंगलवार की दोपहर बिल्हौर के गंगा घाट पर शौरभ कटियार के साथ ये सभी बच्चे नहाने गए थ. जहां पहले सबने फोटो खिंचाई थी. इसके बाद अचानक एक लड़की धारा में फंस गई, जिसे बचाने के चक्कर मे सभी 6 बच्चे डूब गए. कानपुर एसपी का कहना है कि हमारी टीम लगी है. आखिरी बच्ची को ढूंढने में लगी है. उम्मीद है जल्दी उसको बरामद कर लेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कानपुर: भारी बारिश के चलते रावण का हुआ हाल-बेहाल, पुतले के 10 में से 5 सिर टूटे
ADVERTISEMENT