नोटबंदी के 5 साल: कानपुर के व्यापारी बोले- ‘आज भी पूरी तरह उबर नहीं पाए’

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोटबंदी के पांच साल पूरे होने के मौके पर विपक्ष बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार पर जमकर हमलावर है. इस बीच यूपी तक ने कानपुर की कलेक्टर गंज मंडी जाकर नोटबंदी पर व्यापारियों की राय जानी है.

यहां अनुराग जायसवाल नाम के एक व्यापारी ने बताया, ”जब नोटबंदी की घोषणा हुई थी तो व्यापारी समाज सदमे में आ गया था. इसका दर्द हम लोग अगले 5 और सालों तक नहीं भुला पाएंगे.”

उन्होंने कहा, ”नोटबंदी की वजह से हमारी कितनी रकम दब गई. किसी प्रकार से जोड़-तोड़ करके हमने फिर से पूंजी की व्यवस्था की. हम लोग उस काले दिवस को भूल नहीं सकते हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक अन्य व्यापारी ने कहा कि नोटबंदी से व्यापार को जो झटका लगा था, उसके बाद धीरे-धीरे चीजें पटरी पर आनी शुरू हुई हैं, लेकिन नोटबंदी के पहले व्यापार की जो स्थिति थी, अभी भी वो स्थिति नहीं बन पाई है.

आशीष मिश्रा नाम के व्यापारी ने कहा, ”जहां पर घूस 1 हजार रुपये होती है, वहां पर घूस 10 हजार रुपये हो गई है. नोटबंदी से छोटे से लेकर बड़ा व्यापारी तक परेशान हुआ. दुकानदारों की रकम मारी गईं. वो काली रात और वो काला दिन कोई भूल नहीं सकता.”

वहीं, पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि अब थोड़ी-बहुत स्थिति सुधर रही है, लेकिन आज भी व्यापारी पूरी तरह से उबर नहीं पाया है. उन्होंने कहा कि बीच में कोरोना काल भी आ गया, जिससे मुश्किलें बढ़ गईं.

ADVERTISEMENT

BJP पर निशाना साध अखिलेश बोले- ‘जरूरत नोटबंदी की नहीं, खोटबंदी की है’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT