कानपुर: बकरियों को लेकर थाने पहुंचा शख्स, बोला- ये हैं आरोपी, मामला जान पुलिस भी हुई सन्न

रंजय सिंह

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान आप भी चौंक जाएंगे. यहां बकरियों पर ही चोरी का…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान आप भी चौंक जाएंगे. यहां बकरियों पर ही चोरी का आरोप लगा और बकरियां थाने भी पहुंच गई. थाने में जैसे ही बकरियां आई, पुलिस भी सकते में पड़ गई. पूरा मामला सुनने के बाद पुलिस ने भी अपना सिर पकड़ लिया.

किसान ने पड़क ली बकरियों की चोरी

दरअसल कानपुर के भीतरगांव इलाके में कई गांवों में फूलों की खेती होती है. गौरी ककरा गांव में भी फूलों की खेती होती है. यहां रहने वाला शैलेंद्र निषाद भी फूलों की खेती करता है. मिली जानकारी के मुताबिक, किसान कई दिनों से परेशान था. दरअसल हर शाम को कोई आता और उसके फूलों को तोड़कर ले जाता. पहले तो उसने आस-पास के लोगों से इसके बारे में पूछा. मगर उसे आरोपी का पता नहीं चल सका. 

बीते सोमवार को किसान शैलेंद्र फूल बेचने शहर नहीं गया बल्कि वह लाठी लेकर चुपचाप अपने खेत की रखवाली करने लगा. उसे उम्मीद थी कि वह आज आरोपी शख्स को पकड़ लेता. शाम होते ही किसान ने देखा कि चार से पांच बकरियां चुपचाप उसके खेत में घुसी और बकरियों ने फूलों को खाना शुरू कर दिया. 

यह भी पढ़ें...

किसान बकरियों को लेकर पहुंच गया थाने

ये देखते ही किसान तेजी के साथ आया और उसने बकरियों को पकड़ने की कोशिश की. किसान को आता देख सभी बकरियां भागने की कोशिश करने लगी. मगर 2 बकरियां किसान के कब्जे में आ गई. किसान ने दोनों बकरियों को पकड़ा और उन्हें ऑटों में बैठाकर थाने ले आया. 

किसान के सााथ 2 बकरियां देख पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने जब किसान से पूरा मामला पूछा तो किसान शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि साहब ये मेरे फूलों की चोर हैं. यह रोज मेरे फूलों को चुपचाप आकर खा जाती हैं. इससे मेरा काफी नुकसान होता है. इन बकरियों के मालिक इनपर कोई ध्यान नहीं देते. इसलिए मैं चोरी करके फूल खाने वाली इन बकरियों को ही पकड़ लाया हूं.

पुलिस ने निकाला ये हल

मामले को सुन पुलिस भी असमंजस में पड़ गई कि मामले में क्या कार्रवाई की जाए? इसके बाद पुलिस ने गांव में पता कराया की ये बकरियां किसकी हैं? तब पता चला कि गांव में एक लड़की है, जो बीमार है. ये उसी की बकरियां हैं. उसने पुलिस को बताया कि बकरियां किसी ने खोल दी और ये खेत में चली गई. लड़की ने पुलिस से कहा कि वह अब इन बकरियों को कही जाने नहीं देगी. इसके बाद किसान शैलेंद्र ने उस लड़की को माफ कर दिया. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp