कानपुर: फुटपाथ से बुजुर्ग दुकानदार को हटाते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर उपद्रव के बाद शहर का माहौल अभी भी तनावपूर्ण है. पुलिस ने बुधवार शाम को हिंदू समन्वय समिति के युवा मोर्चा के अध्यक्ष तुषार शुक्ला को गिरफ्तार किया है. तुषार शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक अल्पसंख्यक समुदाय के बुजुर्ग को फुटपाथ पर कपड़े बेचने से रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में और भी आपत्तिजनक बाते हैं. इधर पुलिस ने तुषार शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुरंत गिरफ्तार कर लिया है.

मंगलवार को शहर में बीजेपी नेता हर्षित श्रीवास्तव को पुलिस आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी पर गिरफ्तार करके जेल भेजी थी. वहीं बुधवार को गोविन्द नगर इलाके में एक अल्पसंख्यक दुकानदार को बीजेपी नेता तुषार शुक्ला ने उसका धर्म पूछ कर अपमानित किया और दुकान लगाने से भगा दिया. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी एक्शन में आ गई. गोविन्द नगर में एफआईआर लिखकर आरोपी तुषार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने तुषार की गिरफ्तारी का फोटो अपने ऑफिशियल साइट से जारी कर दिया है.

गौरतलब है कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के कथित ‘विवादित’ बयान के बाद कानपुर में जुमे की नमाज के बाद उपद्रव शुरू हो गया. शहर के कई हिस्सों में जमकर पत्थरबाजी हुई और कईयों के सिर फूटे. आरोप है कि बम और तमंचा भी फायर किया गया. इसके बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत से कानपुर में हो रहे बवाल पर काबू पाया. इसके बाद पुलिस वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को आइडेंटीफाई कर उनकी धरकपकड़ कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कानपुर हिंसा मामले में PFI से जुड़े तीन आरोपी गिरफ्तार, अब तक 54 अरेस्ट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT