गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचने से पहले ही हीट स्ट्रोक से अजगरों की मौत, अब किया जा रहा ये इंतजाम
Gorakhpur News: गोरखपुर चिड़ियाघर में नए मेहमानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे जीव प्रेमियों को निराशा हाथ लगी है. गोरखपुर चिड़ियाघर लाए जा रहे…
ADVERTISEMENT

Gorakhpur News: गोरखपुर चिड़ियाघर में नए मेहमानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे जीव प्रेमियों को निराशा हाथ लगी है. गोरखपुर चिड़ियाघर लाए जा रहे दो रेटिकुलेटेड पाइथन की कानपुर में मौत हो गई. दोनों पाइथन को चेन्नई के जुलॉजिकल पार्क से लाया जा रहा था. दोनों को लेने के लिए कानपुर की टीम गई हुई थी. कानपुर से इन्हें गोरखपुर चिड़ियाघर लाया जाना था कि इससे पहले उनकी मौत हो गई. वहीं, दोनों बोनट बंदर गोरखपुर चिड़ियाघर के अस्पताल में हैं. इन्हें क्वारंटीन की अवधि पूरी करने के बाद बाड़े में भेजा जाएगा.









