गोरखपुर में 10 बच्चों की मां कुंवारे आशिक संग भागी, पकड़ी गई तो करवाई गई प्रेमी से शादी

रवि गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. प्यार कब-किससे और किस उम्र में हो जाए ये कोई नहीं जानता. कभी-कभी प्रेमी, मोहब्बत में इनता डूब जाते हैं कि उन्हें प्रेम के आगे कुछ याद ही नहीं रहता. कुछ ऐसा ही मामला गोरखपुर से सामने आया है. गोरखपुर की जिस घटना के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल यहां 10 बच्चों की मां को प्यार हो गया. महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. प्यार इतना परवान चढ़ा कि महिला अपने 10 बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग खड़ी हुई. मगर उसे गांव वालों ने रोक लिया. फिर महिला और उसके प्रेमी की आम सहमति के साथ ग्रामीणों ने शादी करवा दी.

ये है पूरा मामला

ये अनोखी शादी का मामला गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र के ददरी गांव से सामने आया है. यहां ग्रामीणों ने 42 साल की महिला का विवाह उसके प्रेमी से करवा दिया. इस महिला के 10 बच्चे हैं, जिनमें 6 बेटे और 4 बेटियां हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की 6 साल पहले मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद महिला के ऊपर 10 बच्चों की जिम्मेदारी थी. सबसे बड़ी बेटी की उम्र 22 साल है.

और हो गया प्रेम

मिली जानकारी के मुताबिक, इसी बीच देवरिया जिले के नकइल गांव के रहने वाले 40 साल के व्यक्ति के साथ महिला की मुलाकात हुई. ये मुलाकात आगे जाकर प्यार में बदल गई. बताया जा रहा है कि पिछले 5 सालों से महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी गांव वालों को भी लग गई. ग्रामीणों को इस प्रेम-प्रसंग पर आपत्ति होने लगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

और बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई महिला

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. मगर वह किसी काम से दोबारा गांव लौटी तब ग्रामीणों ने उसे रोक लिया. फिर गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में फैसला हुआ कि इन दोनों की शादी करवा दी जाए. इससे ये दोनों साथ भी रहेंगे और महिला के बच्चों को पिता का प्यार भी मिल जाएगा. फिर क्या था, सभी की सहमति से प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक, विदाई में गांव वालों ने जोड़े को उपहार भी दिए.

बता दें कि महिला स्थानीय गुरुकुल पीजी कॉलेज में नौकरी करती है. कॉलेज के प्रबंधक का भी इनकी शादी में अहम रोल रहा. कॉलेज के प्रबंधक ने महिला और उसके पति को साथ रहने के लिए कॉलेज परिसर में ही एक आवास मुहैया करवा दिया है. इसके साथ कॉलेज प्रबंधक ने दोनों को नौकरी भी दे दी है. अब इस नव दंपत्ति की सहायता के लिए इनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल ये पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT