‘दो ने पकड़े पांव, दो ने हाथ, 4 लोग मनीष को उठा कर लाए’, होटल मालिक ने CCTV में क्या देखा?
कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हुई संदिग्ध मौत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. गोरखपुर पुलिस…
ADVERTISEMENT

कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हुई संदिग्ध मौत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. गोरखपुर पुलिस पर आरोप हैं कि उन्होंने होटल में दोस्तों संग ठहरे मनीष को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई. मनीष की पत्नी ने इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR कराई है, जिनमें तीन नामजद हैं. यूपी तक ने उस होटल मालिक से बात कर जानना चाहा कि आखिर उनके होटल में ऐसा क्या हुआ कि मनीष की मौत हो गई? सीसीटीवी फुटेज में होटल मालिक को क्या-क्या चीजें दिखीं?









