गोरखपुर से दिल्ली के लिए शुरू हुई पहली डबल डेकर एसी बस, जानिए किराया समेत अन्य अहम डिटेल्स

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Gorakhpur News: गोरखपुर परिवहन निगम ने पहली डबल डेकर एसी बस सेवा शुरू कर दी है. यह डबल डेकर एसी बस सेवा फिलहाल गोरखपुर से दिल्ली तक के लिए शुरू की गई है. गोरखपुर रोडवेज बस स्टेशन से एसी स्लीपर डबल डेकर बस को पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह और रीजनल मैनेजर के.के तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बता दें कि यह बस प्रतिदिन शाम को 5.30 बजे सोनौली से चलकर 8.30 बजे गोरखपुर पहुंच कर लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 8 बजे राजधानी दिल्ली पहुंचेगी. इस बस का किराया सोनौली से 2780 रुपये रखा गया है. तो वहीं गोरखपुर से 2450 रुपए में यात्री स्लीपर बस में यात्रा कर सकेंगे.

इस डबल डेकर बस में 30 यात्री यात्रा कर सकेंगे. फर्स्ट फ्लोर में 15 यात्री और दूसरे फ्लोर में 15 यात्री यात्रा करेंगे. डबल डेकर स्लीपर बस के मालिक विनय मिश्रा ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में अपनी बस को अनुबंधित कराया है, जिससे यात्रियों को अच्छी सुविधा दी जा सके.

पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ. महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि डबल डेकर स्लीपर बस में यात्रियों की सुविधा के अनुसार बनाया गया है. यह सुविधा पहले नहीं थी पर अब ये सुविधाएं मिलने से यात्रियों को लाभ होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गोरखपुर मेट्रो का सपना होने वाला है साकार, स्टेशन की तैयार हो रही डिजाइन, मिली हरी झंडी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT