गोरखपुर विश्वविद्यालय में ABVP के छात्रों का हंगामा, कुलसचिव को पीटने का आरोप, पुलिस से झड़प
गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र और शिक्षकों की गरिमा तार-तार होते देखी गई. जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों ने रजिस्ट्रार यानी कुलसचिव…
ADVERTISEMENT
गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र और शिक्षकों की गरिमा तार-तार होते देखी गई. जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों ने रजिस्ट्रार यानी कुलसचिव पर हमला बोल दिया और उन्हें गिरा कर मारने लगे. इस दौरान मौजूद पुलिस ने जब बीच-बचाव करना चाहा तो उन्हें भी छात्रों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा. छात्रों द्वारा पुलिस के साथ भी मारपीट की गई. पुलिस ने एक्शन लेते हुए लाठीचार्ज शुरू कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने कैंट थाने का घेराव किया है.
क्या है पूरा मामला?
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट के बाहर पिछले कई दिनों से अखिल एबीवीपी के छात्र फीस वृद्धि और अपनी कई विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. एक सप्ताह पहले भी छात्रों और चीफ प्रॉक्टर के बीच हाथापाई हुई थी, जिसमें तीन छात्रों को निलंबित कर दिया गया था.
मगर शुक्रवार को हुई घटना ने छात्रा और गुरु की गरिमा को भी कलंकित कर दिया है. दोपहर में छात्र कुलपति से मिलने जा रहे थे. ऐसे मे उन्हें रोकने रजिस्ट्रार वहां पहुंचे तो छात्र आक्रोशित हो गए और मारपीट करते हुए कुलसचिव को जमीन पर गिरा दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया तो छात्र उनसे भी उलझ गए और मारपीट शुरू कर दी.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह छात्र और पुलिस वालों के बीच गुत्थम गुत्थी चल रही है. छात्रों की गुंडागर्दी के बाद पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए लाठीचार्ज शुरू कर दिया है. लाठी चार्ज के दौरान दर्जन भर छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने कैंट थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है.
क्या कहना है पुलिस का?
थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा का कहना है कि दोनों पक्षों की बात सुनी गई है. दोनों पक्षों से तहरीर मिली है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT