‘दो ने पकड़े पांव, दो ने हाथ, 4 लोग मनीष को उठा कर लाए’, होटल मालिक ने CCTV में क्या देखा?

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हुई संदिग्ध मौत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. गोरखपुर पुलिस पर आरोप हैं कि उन्होंने होटल में दोस्तों संग ठहरे मनीष को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई. मनीष की पत्नी ने इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR कराई है, जिनमें तीन नामजद हैं. यूपी तक ने उस होटल मालिक से बात कर जानना चाहा कि आखिर उनके होटल में ऐसा क्या हुआ कि मनीष की मौत हो गई? सीसीटीवी फुटेज में होटल मालिक को क्या-क्या चीजें दिखीं?

बता दें कि मनीष अपने दोस्तों संग गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के होटल कृष्णा पैलेस के रूम नंबर 512 में रुके थे. इस होटल के मालिक सुभाष शुक्ला हैं.

होटल मालिक को कब पता चला मनीष की मौत के बारे में?

होटल मालिक सुभाष शुक्ला ने बताया कि उन्हें घटना वाली रात 12:30 बजे के बाद इसकी सूचना मिली. वह घर में सो रहे थे. सुभाष शुक्ला के मुताबिक उनको होटल में बताया गया कि एसएचओ चेकिंग के लिए आए थे और उन्होंने कहा था कि कप्तान साहब का आदेश है. होटल मालिक के मुताबिक पुलिस ने कहा कि सारे रूम की आईडी चेक करनी है. सुभाष शुक्ला ने बताया, ‘उस दिन हमारे 7 रूम बुक थे. उन्होंने देखा कि एक रूम में तीन लोग थे. पुलिस ने पूछा कि ये लोग कौन हैं. पुलिस को आईडी दी गई. इनमें से एक कानपुर से थे, जिनकी मौत हो गई है और दो हरियाणा से थे. तब उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें यही रूम दिखा दीजिए जिसमें तीन लोग हैं.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं आया था, तो सारी घटना हो गई थी. मुझे बताया गया कि एसएचओ साहब मानसी अस्पताल लेकर चले गए थे. मैंने उन्हें काफी फोन लगाया, लेकिन मिला नहीं. मुझे पता चला कि मेरे रिसेप्शन पर बैठने वाले आदर्श भी साथ गए थे. जब मैंने आदर्श को फोन किया उन्होंने बताया कि अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.’

सुभाष शुक्ला ने बताया कि जब वह घटना वाली रात होटल आए तो मनीष के एक साथी वहीं मौजूद थे. वह पुलिस पर मारपीट के आरोप लगा रहे थे. सुभाष शुक्ला के मुताबिक उन्होंने उस साथी को भी मेडिकल कॉलेज चलने को कहा पर वह कमरे में चले गए. फिर जब सुभाष शुक्ला मेडिकल कॉलेज के लिए निकले तो उन्हें हाइवे पर पहुंचते ही मनीष के मौत की खबर मिली और वह होटल लौट आए.

होटल मालिक ने सीसीटीवी फुटेज में क्या देखा?

फिलहाल मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत का मामला विवेचनाधीन है और सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है. हालांकि घटना वाली रात होटल मालिक सुभाष शुक्ला ने सीसीटीवी फुटेज देखा था.

ADVERTISEMENT

सुभाष शुक्ला ने बताया,

  • ‘मैंने सीसीटीवी कैमरा खुलवाया. उसमें मैंने देखा कि एसएचओ की गाड़ी बाहर खड़ी है और वह रिसेप्शन पर आते हैं. वहां स्टाफ से बात कर रहे हैं और फिर कागज लेकर ऊपर जा रहे हैं.’

ADVERTISEMENT

  • ‘वह लड़का, जो कह रहा था कि पुलिस ने बहुत मारा, उसे पुलिस रूम के बाहर लपेटने के लिए तौलिया देते दिख रही है, लेकिन वह बार-बार रूम में जाना चाह रहा है. रूम में जाने के थोड़ी देर बाद वो लोग निकले.’

  • ‘मेरे दो कर्मचारियों को बुला कर लाए. दो लोगों ने पांव पकड़ा और दो सिपाहियों ने हाथ पकड़ा और उनको (मनीष) उठा कर लिफ्ट से नीचे लेकर आए.’

  • होटल मालिक सुभाष शुक्ला ने बताया कि गाड़ी में मनीष को लिटाने के बाद पुलिस उन्हें मानसी अस्पताल ले जाने की बात कहकर निकल गई. उन्होंने कहा कि हालांकि उन्होंने गिनती नहीं कि लेकिन तकरीबन 5 से 6 पुलिस वाले थे.

    क्या बेड के नीचे था खून से सना तौलिया?

    मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने होटल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि वारदात स्थल पर खून के निशान मिटाए गए हैं. उन्होंने किसी खून से सने तौलिया के भी बेड के नीचे होने की बात कही थी. इस संबंध में पूछे जाने पर होटल मालिक सुभाष शुक्ला ने बताया कि वह अबतक उस रूम में नहीं गए हैं, जिसमें कथित वारदात हुई. उन्होंने कहा कि उनको भी बताया ही गया है कि मीनाक्षी रात में पति का सामान लेने आई थीं. तब भी चाबी पुलिस के पास थी. पुलिस को बुलाकर चाबी मंगाई गई. हालांकि होटल मालिक दावा कर रहे हैं कि सीसीटीवी फुटेज में उन्हें कहीं भी खून का निशान नहीं दिखा.

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT