यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोरखपुर से चलने जा रही है ये समर स्पेशल ट्रेन, यहां जानें सबकुछ

विनित पाण्डेय

Gorakhpur News: गोरखपुर से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को अब ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट और कंफर्म टिकटों की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Gorakhpur News: गोरखपुर से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को अब ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट और कंफर्म टिकटों की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाई जाएगी. यह ट्रेन चंडीगढ़ से 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. जबकि, गोरखपुर से यह ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया, इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा. ट्रेन में जेनरेटर सह लगेजयान का एक, LSLRD का एक, जनरल सकेंड क्लास के 4, स्लीपर के 6, AC थ्री टियर के 6, AC टू टियर के 2 और AC सेकेंड कम AC फर्स्ट क्लास के एक कोच लगेंगे.

चंडीगढ़ से टाइमिंग

इस ट्रेन की टाइमिंग चंडीगढ़ से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अम्बाला कैंट से 00.25 बजे, सहारनपुर से 02.30 बजे, मुरादाबाद से 06.20 बजे, बरेली से 07.42 बजे, लखनऊ से 11.45 बजे, गोण्डा से 15.35 बजे और बस्ती से 16.53 बजे छूटकर गोरखपुर 18.20 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें...

गोरखपुर से टाइमिंग

जबकि, गोरखपुर से इसकी टाइमिंग 22.05 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 23.04 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.40 बजे, लखनऊ से 03.10 बजे, बरेली से 07.02 बजे, मुरादाबाद से 08.48 बजे, सहारनपुर से 12.07 बजे और अम्बाला कैंट से 13.25 बजे छूटकर चंडीगढ़ 14.10 बजे पहुंचेगी.

    follow whatsapp