गाजियाबाद: RSS और RLD कार्यकर्ताओं में बवाल, संचलन के दौरान स्कूटी निकालने को लेकर मारपीट
Ghaziabad News: गाजियाबाद में RSS का बाल पथ संचालन लड़ाई का अखाड़ा बन गया. RSS का आरोप है कि जानबूझकर उनके संचालन में दोपहिया वाहन…
ADVERTISEMENT

Ghaziabad News: गाजियाबाद में RSS का बाल पथ संचालन लड़ाई का अखाड़ा बन गया. RSS का आरोप है कि जानबूझकर उनके संचालन में दोपहिया वाहन घुसाया गया और विरोध करने पर उनके दो कार्यकर्ताओं को बंधक बनाकर मारपीट की गई. वहीं RSS का गणवेश पहने व्यक्ति की पिटाई का वीडियो भी गाजियाबाद में वायरल हो रहा है. वहीं घटना के बाद थाना कविनगर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंचे.









