नोएडा : फ्लाईओवर पर कार ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर, फिर जो हुआ वो काफी चौंकाने वाला
Noida News : यूपी में नोएडा सेक्टर 25 के सामने एलिवेटेड रोड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. नोएडा के डीएनडी फ्लाईओवर पर एक खतरनाक हादसे में एक महिला बाल-बाल बच गई.
ADVERTISEMENT

Noida News : यूपी में नोएडा सेक्टर 25 के सामने एलिवेटेड रोड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. नोएडा के डीएनडी फ्लाईओवर पर एक खतरनाक हादसे में एक महिला बाल-बाल बच गई. यह घटना तब हुई जब महिला स्कूटी पर सवार थी और तभी उसके वाहन पर किसी कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. टकराव के बाद महिला फ्लाईओवर के दो लेन के बीच स्थित पोल पर गिरकर फंस गई. पिलर होने की वजह से हादसे के बाद लड़की नीचे नहीं गिरी, वरना बड़ा गंभीर हादसा हो सकता था. नोएडा पुलिस ने लड़की को बचाया, जो अब सुरक्षित है.
बाल-बाल बची महिला
इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. उन्होंने सावधानीपूर्वक महिला को पोल से सुरक्षित उतारा और चिकित्सा सहायता के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा. महिला की पहचान और उसकी वर्तमान स्थिति के बारे में अभी अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन पुलिस ने बताया कि वह हादसे में बाल-बाल बच गई है और उसकी स्थिति स्थिर है.
डीएनडी फ्लाईओवर पर यह हादसा एक गंभीर चेतावनी है. यहां गाड़ी चलाते समय सुरक्षा मानकों का पालन करना बेहद महत्वपूर्ण है. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे स्पीड लिमिट का पालन करें और अपनी तथा अन्य यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखें.घटना की जांच अभी जारी है और पुलिस फ्लाईओवर के CCTV फुटेज की सहायता से हादसे के सही कारणों का पता लगा रही है.