श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद HC से मिली जमानत, पत्नी ने कहा- सोसायटी वालों को हैप्पी दिवाली

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Shrikant Tyagi Case: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका सोमवार को मंजूर कर ली. न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह ने संबंधित पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद त्यागी को जमानत प्रदान की.

त्यागी के वकील ने कहा कि उसके मुवक्किल को पुलिस के साथ दुश्मनी की वजह से इस मामले में झूठा फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि त्यागी किसी गिरोह का सदस्य नहीं है और नौ अगस्त, 2022 से जेल में बंद है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि उनके मुवक्किल को जमानत मिलती है तो वह उसका दुरुपयोग नहीं करेगा.

अदालत ने कहा, “इस मामले के तथ्यों और परिस्थितियों, आरोपों की प्रकृति, अपराध की गंभीरता और साक्ष्यों पर विचार करते हुए और इस मामले के गुण दोष पर कोई राय व्यक्त किए बगैर अदालत का विचार है कि याचिकाकर्ता जमानत पाने का पात्र है.”

वहीं उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अन्नु त्यागी ने कहा कि सभी सोसायटी वासियों को हैप्पी दिवाली. इस मौके पर अन्नु त्यागी ने बातों ही बातों में सांसद महेश पर निशाना भी साधा. अनु त्यागी ने कहा कि उनका परिवार पिछले 2 महीने से काफी दुख झेल रहा था अब उन्हें श्रीकांत को बेल मिलने के बाद खुशी मिली है. इसके साथ ही अनु ने त्यागी समाज का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके बुरे टाइम पर समाज और ग्रामीण लोगों ने उनका साथ दिया जिसको वह जीवन भर नहीं भूल पाएंगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उल्लेखनीय है कि छेड़छाड़, फसाद करने, धोखाधड़ी के आरोपों और गैंगस्टर अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार श्रीकांत त्यागी नौ अगस्त से न्यायिक हिरासत में है. नोएडा में अपने अपार्टमेंट में एक महिला के साथ बदसलूकी करते दिखाई देने का त्यागी का एक वीडियो वायरल हो गया था.

श्रीकांत त्यागी के घर बुलडोजर चला तो लगे थे जिंदाबाद के नारे, दूसरों पर चला तो हुआ हाय हाय

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT