नाचते, गले लगाते, डिलीवरी को ले जाते… सोनिया अख्तर के साथ सौरभ तिवारी की ऐसी तस्वीरें आईं सामने
बांग्लादेश से एक बच्चे के साथ भारत आई सोनिया अख्तर और उसके भारतीय प्रेमी सौरभ कांत तिवारी की कहानी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई…
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश से एक बच्चे के साथ भारत आई सोनिया अख्तर और उसके भारतीय प्रेमी सौरभ कांत तिवारी की कहानी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. सोनिया अख्तर की शादी नोएडा के सौरभ कांत तिवारी नाम के एक शख्स से बांग्लादेश में हुई थी. दोनों का एक बच्चा भी है. सोनिया अख्तर का आरोप है कि वह शादी के बाद सौरभ कांत तिवारी के साथ बांग्लादेश में तीन साल तक रही, लेकिन अब वो उसे छोड़कर नोएडा वापस आ गया है.
नोएडा में पति सौरभ और पत्नी सोनिया ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पति सौरभ तिवारी ने सोनिया अख्तर पर हनीट्रैप का आरोप लगाया है तो वहीं सोनिया अख्तर ने सौरभ कांत तिवारी के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है. पति सौरभ द्वारा लगाए गए हनीट्रैप के आरोपों पर सोनिया ने कहा कि उसके पास सभी प्रूफ है, जिसमें साफ है कि उसने मुझे परपोज किया, धर्म परिवर्तन करने के बाद शादी की थी.
इस बीच दोनों से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में दोनों नाचते, एक-दूसरे से गले मिलते और पति सौरभ कांत पत्नी सोनिया को डिलीवरी ले जाते हुए देखे जा सकते हैं. साथ ही एक तस्वीर में सौरभ कांत तिवारी अपने बच्चे को खिलाते हुए दिख रहे हैं.
सोनिया ने कहा कि अगर परिवार के द्वारा जोर जबरदस्ती किया गया था तो इतने आराम से 2 साल बांगला देश में कैसे रह गया था. वो अपने पति के साथ रहना चाहती है. अपने बच्चे को उसका हक दिलवाना चाहती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पति सौरभ ने लगाए थे ये आरोप
यूपीतक से बातचीत करते हुए सौरव कांत तिवारी ने बताया था कि, ‘वह 2017 से 2021 के बीच बांग्लादेश की एक कंपनी में डीजीएम पद पर तैनात थे, इसी दौरान वो सोनिया अख्तर के संपर्क में आए.’ सौरभ ने बताया था कि सोनिया से फोन और वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान नजदीकी बढ़ी थी. एक दिन सोनिया अख्तर के परिजन उसके फ्लैट पर आ गए और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के कागज पर साइन करवाया और निकाहनामा पर भी साइन करवाया.
उन्होंने आरोप लगाया था कि यह एक तरीके का हनी ट्रैप है. निकाहनामा पर साइन करवाने के बाद सानिया अख्तर और उसके परिजन उसके साथ मारपीट करने लगे और पैसों की मांग करने लगे. इस दौरान उन्होंने सानिया अख्तर के नाम पर बांग्लादेश के ढाका में एक फ्लैट भी खरीदा.’
सौरभ कांत तिवारी ने आगे बताया था कि, ‘सोनिया अख्तर और उसके परिजनों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी. परिजनों ने एक करोड़ की मांग रखी जिसके बाद मैंने सानिया से अलग होने का रास्ता चुना और बांग्लादेश कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई. अभी तलाक का केस बांग्लादेश कोर्ट में चल रहा है. इस बीच सानिया मुझे धमकियां देती रही. मेरे रिश्तेदारों को फोटोज भेज दिए और अब भारत में आकर मुझे अपने साथ रहने को कह रही है.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं नोएडा में थानो का चक्कर लगा रहा हूं. मुझे कोई मदद नही मिल रहा है. पुलिस सोनिया के पक्ष में बात कर रही है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT