नोएडा में दिखा तेज रफ्तार का कहर, एक्सप्रेसवे पर पोल से टकराई कार, तीन छात्रों की मौत

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

Noida Road  Accident
Noida Road Accident
social share
google news

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों में नोएडा प्राधिकरण के एक जेई के दो पुत्र और उनका एक मित्र शामिल हैं. यह हादसा थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के में स्थित मयूर चैराहे के सामने हुआ. 

हादसे में तीन छात्रों की मौत

बता दें कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे एक टाटा टियागो कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे के किनारे खड़े एक यूनीपोल से टकरा गई. घायल अवस्था में पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई थी. कार के अंदर तीनों छात्र दब गए थे. गैस कटर की सहायता से कार के दरवाजे को काट गया तथा क्रेन की सहायता से उसके दरवाजे खोलकर तीनों को बाहर निकल गया. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस ने दी ये जानकारी

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'दो मृतकों की पहचान ईशान और आर्यन के रूप में हुई है. ये दोनों सगे भाई है और नोएडा एक्सटेंशन के पाम ओलंपिया सोसाइटी में रहते थे. दोनों नोएडा प्राधिकरण के विद्युत यांत्रिक विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर सुनील कश्यप के पुत्र थे. तीसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुर्घटना का कारण तेज गति हो सकती है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है. यह भी संभावना जताई जा रही है कि किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करते वक्त यह हादसा हुआ हो सकता है. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT