नोएडा एक्सटेंशन: रात के 3 बजे ऑफिस से आया शख्स और सोसाइटी की लिफ्ट में सुबह तक रह गया फंसा
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से लिफ्ट खराब होने का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. दरअसल, आपने अबतक लिफ्टों में आए दिन लोगों को फंसते हुए देखा होगा. मगर क्या आपने...
ADVERTISEMENT

Gautambudhh Nagar News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से लिफ्ट खराब होने का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. दरअसल, आपने अबतक लिफ्टों में आए दिन लोगों को फंसते हुए देखा होगा. मगर क्या आपने कभी यह देखा है कि कोई शख्स पहले लिफ्ट में फंसता है, बाद में वह निकलता है और फिर जांच के लिए मौके पर आया सिक्योरिटी गार्ड भी लिफ्ट में फंस जाता है. नहीं न? लेकिन ऐसी ही एक घटना नोएडा एक्सटेंशन के आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में बुधवार सुबह घटी. खबर में आगे पीड़ित की जुबानी पूरी खाने जानिए.









